TRENDING TAGS :
Sonbhadra: शुक्रवार का दिन रहा हादसों के नाम, पांच की मौत, 14 बकरियों की भी गई जान
Sonbhadra: जनपद में शुक्रवार का अलग-अलग हादसों में जहां लगभग 24 लोग घायल हो गए। वहीं तीन महिलाओं सहित पांच की मौत हो गई। 14 बकरियों की भी जान चली गई।
Sonbhadra: जिले में शुक्रवार का दिन हादसों के नाम रहा। इस दिन हुए अलग-अलग हादसों में जहां लगभग 24 लोग घायल हो गए। वहीं तीन महिलाओं सहित पांच की मौत हो गई। 14 बकरियों की भी जान चली गई।
अनियंत्रित निजी बस होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई
पहली घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र (Mayorpur Police Station Area) के बभनडीहा गांव (Babhandiha Village) के पास की है। यहां मुर्धवा-बीजपुर मार्ग ((Murdhwa-Bijpur Road)) पर बीजपुर से रेणुकूट की तरफ जा रही सवारियों से भरी निजी बस शुक्रवार को दोपहर बाद ढाई बजे के करीब अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और इसके बाद पलट गई। इससे उसमें सवार 24 यात्री घायल हो गए। मौके पर देर तक अफरातफरी मची रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया। वहां छह की हालत गंभीर पाए जाने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायल हुए यात्री
दया 26 वर्ष निवासी हरहोरी, पंचम विश्वकर्मा 80 वर्ष निवासी नेमना, किरण 40 वर्ष, मनोज 35 वर्ष निवासी भवनाथपुर, झारखंड, मनीष जायसवाल 16 वर्ष, किरबिल 27 वर्ष, रामानंद निवासी नेमना की हालत गंभीर पाए जाने पर म्योरपुर सीएचसी (Mayorpur CHC) से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दया निवासी हरहोरी की मौत हो गई। वहीं, गुड्डी देवी 30 वर्ष, रामसजीवन 35 वर्ष निवासी किरविल, संदीप गुप्ता 18 वर्ष निवसी पड़री, लाल मुहम्मद 43वर्ष निवासी नेमना, दयाराम 25वर्ष निवसी करकोरी, सलीमा 10 वर्ष, तरुणामति 35 वर्ष, अंकित 6 वर्ष, सविता 12 वर्ष, शालिनी 1 वर्ष, गुलाबी देवी 40 वर्ष निवासी ड्डमरडीहा, दिनेश 18 वर्ष, अनिल 18 वर्ष, अमृत लाल निवासी नेमना का सीएचसी म्योरपुर में उपचार जारी है। घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
हाइवा ने मारी डीसीएम में टक्कर, एक की मौत
दूसरी घटना सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के बट गांव की है। यहां स्थित हाइवे किनारे एक भूसा लदी डीसीएम खड़ी थी। बताते हैं कि राबर्ट्सगंज की तरफ से जा रही गिट्टी लदी हाइवा ने अनियंत्रित होकर डीसीएम में टक्कर मार दी। हादसे की चपेट में आकर डीसीएम में बैठा राजकुमार 30 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी संडा, थाना पन्नूगंज गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसे उपचार के लिए कहीं ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
ट्रेन के झटके से खाईं में गिरी महिला की मौत, 14 बकरियां भी मरी
तीसरी घटना चोपन थाना क्षेत्र (Chopan Police Station Area) के बैगबैसा गांव के पास की है। पनारी ग्राम पंचायत अंतर्गत बगबैसा निवासी 56 वर्षीय पूर्णमासी पत्नी सुरेश यादव बकरियों को चराने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गई थी। बकरियां रेलवे पटरी से होकर गुजर रही थी। तभी वहां ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण बकरियां धक्का लगने के बाद उसके उपर गिरने लगी। इससे वह बकरियों समेत रेलवे लाइन किनारे खाईं में गिर गई। घटना के कारण जहां उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथ गिरीं 14 बकरियों की भी जान चली गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पीएम के लिए भेजा।
कमरे में लटकती मिली महिला की लाश, सनसनी
चौथी घटना, डाला चौकी क्षेत्र (Dala Chowki Area) के लक्ष्मण नगर महाल की है। शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे के करीब शीला (38) पत्नी योगेश गोंड़ निवासी लक्ष्मणनगर का शव उसके कमरे में लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। उसकी आठ वर्षीय बेटी प्रिया ने बताया की घटना के समय उसके पापा सो रहे थे और वह सब बाहर खेल रहे थे। इसी बीच वह घर के अंदर आई तो देखा कि उसके मां का शव फंदे से लटक रहा है। मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
नदी में उतराया मिला तीन दिन से लापता बालक का शव
पांचवीं घटना, चोपन थाना क्षेत्र (Chopan Police Station Area) के कनछ गांव के पास सोन नदी स्थित मुड़कट्टा घाट के पास का है। अंकित जयसवाल 14 वर्ष पुत्र सुरेश जयसवाल गत 13 अप्रैल काी दोपहर सोन नदी में स्नान करने के लिए गया था, तभी से लापता चल रहा था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा था। शुक्रवार की शाम बजे उसका शव नदी में उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।