TRENDING TAGS :
Sonbhadra: आदिवासी से जमीन कब्जा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला जनप्रतिनिधि पर आरोप, FIR दर्ज
Sonbhadra: बभनी थाना क्षेत्र में आदिवासी से उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में आरोपी महिला जनप्रतिनिधि और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
FIR। (Social Media)
Sonbhadra: बभनी थाना क्षेत्र (Babhni police station area) के जौराही गांव निवासी एक आदिवासी से उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर बभनी पुलिस (Babhni Police) ने आरोपी महिला जनप्रतिनिधि और उसके पति के खिलाफ रविवार को एससी एसटी एक्ट, अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये है मामला
आरोपों के मुताबिक बभनी थाना क्षेत्र (Babhni police station area) के जौराही गांव निवासी बुद्धू कोरवा ने बभनी में एक जमीन रजिस्ट्री कराई थी। कब्जे में विवाद के चलते उसे जमीन के एक हिस्से पर कब्जा नहीं मिल पाया। बताते हैं कि इस दौरान वह अपना दल से जिला पंचायत चुनाव लड़ चुकी महिला जनप्रतिनिधि और उनके पति के संपर्क में आ गया। आरोप है कि महिला और उसके पति ने संबंधित जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर उससे सवा तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। जब उसे कब्जा नहीं मिला तो उसने तगादा शुरु कर दिया। कुछ दिन तक टालमटोल चला इसके बाद आरोप है कि उसे धमकी मिलने लगी। पीड़ित के मुताबिक उसने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन उसकी रकम वापस नहीं मिली। कई जनप्रतिनिधियों के यहां भी पीड़ित ने गुहार लगाई लेकिन कोई राहत नसीब नहीं हुई।
न्यायालय का खटखटाया दरवाजा
जिले के आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने के बाद भी रुपया वापसी के कोई आसार नहीं दिखे तब उसने न्यायालय की शरण ली। वहां मामले की सुनवाई के बाद प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध का मामला पाते हुए बभनी पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना का आदेश जारी कर दिया गया।
आरोपियों पर मामला दर्ज
इसके क्रम में बभनी पुलिस ने कथित महिला जनप्रतिनिधि प्रीति सिंह और उनके पति गोपाल सिह के विरुद्ध 323, 504, 506, 406 और एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। उधर, बभनी पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।