TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में विवाहिता, सहित तीन का लटकता मिला शव, दो की कमरे में, एक की पेड़ से लटकती मिली लाश
Sonbhadra news: सोनभद्र में जिले में शनिवार के दिन चंद घंटे के भीतर एक एनसीएल कर्मी, एक विवाहिता सहित तीन का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई।
Sonbhadra: जिले में शनिवार के दिन चंद घंटे के भीतर एक एनसीएल कर्मी, एक विवाहिता सहित तीन का शव फंदे से लटकता (dead body hanging) पाए जाने से सनसनी फैल गई। दो की लाश उनके कमरे में तो एक की लाश कमरे के बाहर पेड़ से लटकती पाई गई। तीनों घटनाएं किन हालातों में घटी, इसका पता नहीं चल पाया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी (Community Health Center Duddhi) भेज दिया गया है। अलग थाना क्षेत्रों में घाटी तीनों घटनाओं के पुलिस ने हर पहलू से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के फंदे से लटक रही थी विवाहिता की लाश
जौनपुर निवासी सूरज पेशे से ड्राइवर है। पिछले चार महीने से वह अपनी पत्नी क्षमता (22) के साथ विंध्याचल प्रसाद निवासी रामनगर, दुद्धी कस्बा, कोतवाली दुद्धी के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बताते हैं कि शनिवार की सुबह वह वाहन लेकर बाहर गया हुआ था। शाम को लगभग चार बजे वापस कस्बे में लौटा तो कई बार अपनी पत्नी को फोन लगाया।
फोन नहीं उठा तो उसने मकान मालिक को फोन कर, अपनी पत्नी से बात कराने का अनुरोध किया। मकान मालिक जब उसकी पत्नी से बात कराने पहुंचे तो देखा कि उसका शव पंखे में लगे दुपट्टे से लटक रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी सूरज को देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद शाम पांच बजे के करीब तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव की मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। घटना की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को भी भेजवाई गई है।
रात में कमरे में सोए एनसीएल कर्मी की सुबह लटकती मिली लाश
दूसरी घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र (shaktinagar police station area) के बीना पुलिस चौकी अंतर्गत एनसीएल बीना परियोजना के आवासीय परिसर की है। बताया गया कि सुखचंद सिंह (53) निवासी बीना कॉलोनी एम-552 एनसीएल बीना परियोजना ड्रग लाइन सेक्शन में फिटर के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार की देर रात वह अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर सो गए। सुबह देर तक नहीं उठे तो परिवार वालों ने उन्हें आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी उत्तर न मिलने पर किसी तरह कुंडी छटका कर दरवाजा खोला गया।
बताते हैं कि जैसे ही परिवार के लोग दरवाजा खोले तो सामने पंखे में चादर के फंदे से सुखचंद का शव लटकता देख सन्न रह गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची, तब तक शव को फंदा काटकर नीचे उतारा जा चुका था। पुलिस ने जरूरी जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना था कि वह ड्यूटी से अक्सर नशे की हालत में घर लौटता था। इसको लेकर जब-तब परिवार के लोगों से विवाद भी होता रहता था। शुक्रवार की रात भी विवाद होने की चर्चा है। बताते हैं कि नशे की हालत में ही उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया। परिवार के लोगों ने समझा कि हमेशा की तरह सुबह वह सही हाल में मिलेंगे लेकिन शनिवार की सुबह उनका शव फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने हर पहलू से घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
युवक को खोज रहे थे कमरे के अंदर, बाहर पेड़ से लटका हुआ था शव
तीसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र (Babhni police station area) के नधिरा गांव की है। बताते हैं कि रामजी (22) पुत्र हुकुमचंद निवासी नधिरा रोजाना की भांति शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह वह कमरे के बाहर नजर नहीं आया। परिवार के लोगों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह गायब था। तभी गांव के ही कुछ लोगों ने आकर सूचना दी थी उसका शव घर से 100 मीटर दूर स्थित पेड़ में लगे फंदे से लटक रहा है। यह सुनते ही परिवार के लोग घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े। अपने लाडले का शव लटका देख मां मानकुंवर बिलख पड़ीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। घटना का कारण क्या था और किन परिस्थितियों में उसका शव फंदे से लटकता मिला? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर जहां पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। वहीं मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022