×

Sonbhadra: कुपोषण से लड़ाई में ढील नहीं की जाएगी बर्दाश्त, डीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी

Sonbhadra: कुपोषित बच्चों में वितरित की जाने वाली सामग्री को लेकर लापरवाही की शिकायत मिलने पर दुद्धी सीडीपीओ से जवाब तलब करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 May 2022 7:48 PM IST
Sonbhadra: कुपोषण से लड़ाई में ढील नहीं की जाएगी बर्दाश्त, डीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी
X

जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस की बैठक (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Sonbhadra News Today: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) ने जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस की बैठक लेकर कुपोषण से लड़ी जा रही जंग की स्थिति जानी। कुपोषित बच्चों में वितरित की जाने वाली सामग्री को लेकर लापरवाही की शिकायत मिलने पर दुद्धी सीडीपीओ से जवाब तलब करने और आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) के निर्माण की प्रगति धीमी होने पर एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

एक्सईएन (XEN) को भी जल्द निर्माण न पूरा होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। संबंधितों को निर्देशित कर लेते हुए डीएम ने कहा कि कुपोषण का मसला मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी तरह की ढील या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल शौचालय और विद्युतीकरण के सुविधाओं की उपलब्ध को लेकर सीडीपीओ और खंड विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निर्देशित किया कि बीडीओ और सीडीपीओ आपस में समन्वय बनाकर आगनबाड़ी केंद्रों पर सभी आधारभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें, कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सीडीपीओ और एमवाईसी को निर्देशित किया कि वह आपस में समन्वय बनाकर काम करें। कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ, दवाएं उपलब्ध कराएं। जिन कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य दवाओं से न ठीक हो उन्हें एनआरसी सेंटर पर ले जाकर भर्ती कराएं।


समय से उपलब्ध कराया जाए राशन

चना, दाल, दलिया, एडबिल आयल वितरण में देरी के पीछे ग्राम समूहों द्वारा राशन का समय से उठान न कराए जाने का कारण सामने आने पर डीसी एनआरएलएम अरुण जौहरी को निर्देशित किया की वह समूहो को निर्देशित करें कि वह समय से चना, दाल, दलिया, एडबिल आयल प्राप्त कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराएं। विकास खंडवार समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया कि दुद्धी सीडीपीओ द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह को दिया।

आगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति धीमी पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को किया कि सभी आगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निर्माण में लापरवाही बने रहने पर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया। सीएमओ आरएस ठाकुर, जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी,जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला आदि की मौजूदगी बनी रही।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story