×

Sonbhadra: 4 माह पहले मिली धनराशि से सड़क तो निर्माण दूर, अनुबंध तक का नहीं हो पाया काम, डीएम नाराज

Sonbhadra: डीएम चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट में जिला खनिज न्यास की धनराशि से होने वाले कार्योंं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जहां इसको लेकर संबंधित एक्सईएन को खासी फटकार लगाई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 May 2022 4:13 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

डीएम चंद्र विजय सिंह ने की धनराशि से होने वाले कार्योंं की समीक्षा।

Sonbhadra: लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के निर्माण खंड दो को धनराशि आवंटित हुए चार माह गुजर गए लेकिन सड़क निर्माण दूर, अभी निर्मित कराए जाने वाली सड़कों के लिए अनुबंध का काम ही पूरा नहीं हो पाया। डीएम चंद्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) ने कलेक्ट्रेट में जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) की धनराशि से होने वाले कार्योंं की समीक्षा की तो सामने आई जानकारी ने उन्हें हैरत में डाल दिया। उन्होंने जहां इसको लेकर संबंधित एक्सईएन को खासी फटकार लगाई।

वहीं, तत्काल अनुबंध का काम पूरा कराते हुए, सड़क निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। अविलंब ऐसा न किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उधर, जिला पंचायत विभाग (District Panchayat Department) की तरफ से डीएमएफ मद से कराई जाने वाले सड़कों के निर्माण की गति धीमी होने पर भी नाराजगी जताई और अपर मुख्य अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

धनराशि आवंटन के बाद भी कार्य को लेकर बरती लापरवाही

दिलचस्प मसला यह है कि अब बारिश का सीजन शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) से जुड़े विभाग की तरफ से धनराशि आवंटन के बाद भी कार्य को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही ने लोगों को चौंकाकर रख दिया है। यह उस मद का हाल है, जिसका बजट पहले से जिले से मौजूद है। ऐसे में शासन से आने वाले बजट के कार्यों को लेकर किस तरह तेजी दिखाई जाती होगी? चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जिले में उत्पादित होने वाले कोयले और उप खनिज गिट्टी-बालू खनन के एवज में ली जाने वाली रायल्टी के अलावा एक निश्चित रकम डीएमएफ के लिए ली जाती है। इसका खर्च जिले, खासकर खनन प्रभावित इलाके के रहवासियों को सड़क, नाली, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं के इंतजाम पर किया जाना है। इसी कडी में पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दो को डीएमएफ मद से कई सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ ही, चार माह पूर्व ही धनावंटन की भी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई, लेकिन बुधवार को जब डीएम चंद्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) ने इसकी समीक्षा की तो पता चला कि अभी निर्माण खंड दो की तरफ से 13 कार्यों का अनुबंध ही नहीं कराया गया है। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता कन्हैया झा (Executive Engineer Kanhaiya Jha) से जानकारी लेने के साथ ही, लेटलतीफी को लेकर नाराजगी जताई और तत्काल अनुबंध का कार्य पूर्ण कराते हुए, अविलंब सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

13 सड़कों के अनुबंध का कार्य होना: एक्सईएन

एक्सईएन का कहना था कि 13 सड़कों के अनुबंध का कार्य होना है, इसे करा लिया जायेगा। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धनराशि का आवंटन चार माह पूर्व कर दिया गया था। बावजूद अब तक अनुबंध का कार्य न कराए जाने से यह स्पष्ट प्रतीत है कि कार्य में शिथिलता की जा रही है। उन्होंने किसी भी हाल में शिथिलता बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। कहा कि सड़कों के अनुबंध का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। इसमें किसी भी तरह की ढील या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकी है। जिन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, उसको निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण कराने और कार्य के प्रगति की फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

15 जून तक पूर्ण करें पेयजल पुनर्गठन परियोजना का कार्य

जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज पेयजल पुनर्गठन परियोजना (Robertsganj Drinking Water Restructuring Project) के निर्माण कार्य की भी प्रगति जांची। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि निर्माण कार्य जारी है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि वह पेयजल परियोजना का निर्माण कार्य 15 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करवा लें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

पूरी हो चुकी परियोजनाओं की कराई जाए तकनीकी जांच

ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को 30 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण पूर्ण करा लेने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखते हुए, उसकी समयबद्धता का भी ख्याल रखा जाए। जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उनकी तकनीकी जांच कराई जाए। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला खनिज फाउंडेशन न्यास ने कई महत्वांकाक्षी परियोजनाओं को शामिल किया है। इसलिए गुणवत्ता के साथ काम को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। एडीएम सहदेव मिश्र, राहुल सिंह खान अधिकारी, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, अजय शंकर शर्मा लेखाकार खनन विभाग एवं अन्य मौजूद रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story