TRENDING TAGS :
Sonbhadra: दवाओं को जलाने के मामले की डीएम ने तलब की रिपोर्ट, सीएमओ ने गठित की दो सदस्यीय टीम
Sonbhadra: नगवां सीएचसी में मरीजों के उपचार के लिए आई ढेरों दवाओं को जलाए जाने के मामले में डीएम चंद्रविजय सिंह ने पूरी रिपोर्ट तलब कर ली है।
Sonbhadra: बिहार सीमा से सटे नक्सल प्रभावित तथा दुरूह क्षेत्र के बाशिंदों को बेहतर उपचार के लिए स्थापित नगवां सीएचसी में मरीजों के उपचार के लिए आई ढेरों दवाओं को जलाए जाने के मामले में डीएम चंद्रविजय सिंह (DM Chandravijay Singh) ने पूरी रिपोर्ट तलब कर ली है।
मामले की गहन जांच के लिए टीम की गठित
वहीं, सीएमओ डॉ. आरएस सिंह (CMO Dr. RS Singh) की तरफ से मामले की गहन जांच के लिए अपर सीएमओ डॉ. आरजी यादव और डिप्टी सीएमओ डॉ. सूबेदार की मौजूदगी वाली टीम गठित कर प्रकरण की अविलंब जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ के निर्देश के क्रम में मंगलवार की दोपहर बाद टीम ने नगवां पहुंचकर जांच-पड़ताल भी की। कहा जा रहा है कि अगर जांच के दौरान गड़बड़ी की पुष्टि हुई तो बुधवार को इस मामले में कार्रवाई सामने आ सकती है।
दवाएं रखकर जलाए जाने का कथित वीडियो वायरल
बताते चलें कि सोमवार की देर शाम नगवां पीएचसी परिसर में कूड़े के ढेर पर दवाएं रखकर जलाए जाने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। रात में ही जहां सीएमओ ने अधीक्षक से पूरी जानकारी तलब कर ली थी। वहीं मंगलवार की सुबह इस मामले में अपर सीएमओ और डिप्टी सीएमओ के मौजूदगी वाली टीम गठित कर गहन जांच के निर्देश जारी कर दिए गए। उधर, डीएम चंद्रविजय सिंह ने इस वाकए को लेकर सीएमओ से पूरी रिपोर्ट तलब कर ली है। साथ ही मामले की अविलंब जांच कर, जो भी इसके लिए इसके लिए उत्तरदायी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बताते चलें कि सोमवार की देर शाम वायरल हुए वीडियो ने स्वास्थ्य महकमे के लोगों के साथ ही आम व्यक्तियों को भी चैंक कर रख दिया था। एक तरफ जहां स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाओं की कमी का मसला जब-तब सामने आता रहता है। वहीं, दूसरी तरफ मरीजों में वितरण के लिए आई कथित दवाओं को कूडे़ं के ढेर पर रखकर आग लगाए जाने का मामले ने हड़कंप मचाकर रख दिया है।
मामले की जांच कर अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश: सीएमओ
सेलफोन पर सीएमओ ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए अपर सीमएओ आरजी यादव और डिप्टी सीएमओ डा. सूबेदार को मौके पर भेजा गया है। उन्हें मामले की जांच कर अविलंब रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान जो स्थितियां सामने आएंगी, उसके अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं डीएम चंद्रविजय सिंह का कहना था कि सीएमओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले को लेकर रिपोर्ट भी तलब की गई है।