×

Sonbhadra: पेट्रोल पंप की चहारदीवारी में दबकर वृद्धा की मौत से भड़का गुस्सा, उग्र लोगों ने किया बवाल

Sonbhadra: चोपन थाना अंतर्गत डाला चैकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित एक पेट्रोल पंप की शुक्रवार की दोपहर बाद जर्जर चहारदीवारी ढहने से हुई वृद्धा की मौत से लोग भड़क उठे। इसको लेकर जहां घंटों बवाल काटा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 July 2022 8:19 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

वृद्धा की मौत से लोगों ने किया बवाल। 

Sonbhadra: चोपन थाना (Chopan Thana) अंतर्गत डाला चैकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित एक पेट्रोल पंप की शुक्रवार की दोपहर बाद जर्जर चारदिवारी ढहने से हुई वृद्धा की मौत से लोग भड़क उठे। इसको लेकर जहां घंटों बवाल काटा। वहीं पंप पर तोडफोड़ के साथ ही एक वाहन में आग लगा दी। कई थानों की फोर्स पहुंचकर किसी तरह की स्थिति संभाली। तीन घंटे से अधिक समय तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पंप के पिछले हिस्से की चहारदीवारी लंबे समय से थी जर्जर

बताते हैं कि बाड़ी में हाइवे स्थित फ्लाईओवर के नीचे मां मुन्नर देवी पेट्रोल पंप (Maa Munnar Devi Petrol Pump) स्थित है। शहरवासियों के मुताबिक पंप के पिछले हिस्से की चहारदीवारी लंबे समय से जर्जर थी। इसको लेकर पंप संचालकों और यहां तैनात कर्मियों से कई बार गुहार भी लगाई गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बताते हैं कि दोपहर बाद ढाई बजे के करीब अचानक से चहारदीवारी ढह गई और उसके मलबे में बाउंड्री के किनारे बनी हुई पानी की टंकी पर स्नान कर रहा कोलान बस्ती निवासी बुजुर्ग दंपति दब गया।

उग्र लोगों ने किया पथराव, पंप पर तोड़फोड़

इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को मलबे से निकला। तब तक 70 वर्षीय फूलमती देवी की मौत हो गई थी। वहीं 72 वर्षीय छोटेलाल की हालत गंभीर देख तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जैसे ही मौत की खबर आस-पास फैली लोग उग्र हो गए और पंप पर पहुंचकर नारेबाजी-हंगामा शुरू कर दिया। पथराव कर जहां पंप पर तोड़फोड की। वहीं वहां खड़ी एक लग्जरी कार में आग लगा दी। कुछ लोगों ने तत्काल आग को काबू कर लिया, इससे सिर्फ कार की सीट ही क्षतिग्रस्त हुई। भीड़ का उग्र रूप देख पंप पर मौजूद लोग तथा वहां काम करने वाले कर्मी भाग खड़े हुए और जाकर पुलिस को सूचना दी।

हाइवे पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति

हाइवे से सटा मामला होने के कारण, बवाल की स्थिति के चलते, हाइवे पर भी कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुचं गई। ढाई घंटे से अधिक समय तक पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में लगी रही। किसी तरह लोग जाकर शांत हुए, तब शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया अपनाते हुए, पीएम के लिए भेजा जा सका।

मौके पर पहुंचे ये अधिकारी

इस मौके पर सीओ सिटी राजकुमार तिवारी (CO City Rajkumar Tiwari) के अलावा ट्रेनी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, ओबरा थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा, हाथीनाला थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद, बिल्ली-मारकुंडी लेखपाल अरुणोदय पांडेय के साथ ही फोर्स की बड़ी तादाद बनी रही।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story