×

Sonbhadra: जिला अस्पताल से गायब हुआ उपचार के लिए आया कैदी, हत्या के मामले में कारागार में था निरुद्ध

Sonbhadra: जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों और कारागार प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Aug 2022 4:32 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

फरार आरोपी की पूछताछ करते हुए पुलिसकर्मी। 

Sonbhadra: हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा कैदी मंगलवार की दोपहर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए जाने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इस बात की जानकारी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और कारागार प्रशासन (jail administration) को मिली तो हड़कंप मच गया। तत्काल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद जिला अस्पताल से फरार हत्यारोपी कैदी की तलाश शुरू कर दी गई। समाचार दिए जाने तक कैदी पुलिस की पकड़ से बाहर था।

जांच कराने की दी गई सलाह

बताते हैं कि लल्लू केवट पुत्र राम विचार निवासी डाला, थाना चोपन (Thana Chopan) हत्या के मामले में गुरमा स्थित जिला कारागार (District Jail) में निरुद्ध था। बताया जाता है कि वह टीवी का मरीज था। इसी बीमारी के सिलसिले में पुलिस सुरक्षा के बीच उसे जिला अस्पताल उपचार कराने के लिए लाया गया था।

बताते हैं कि यहां आने पर उसे जांच कराने की सलाह दी गई जिसके लिए वह पैथोलॉजी के पास जाकर बैठा हुआ था। इस बीच उसकी निगरानी में लगे पुलिसकर्मी, उसे आराम से बैठा देख लापरवाह हो गए और वह इसका फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। जब कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों की नजर पैथालॉजी की तरफ गई तो उसे वहां से गायब देख अवाक रह गए। जिला अस्पताल के साथ ही आसपास काफी तलाश की। घंटा सीसी फुटेज खंगाला लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। तब मामले की जानकारी कारागार प्रशासन एवं अन्य संबंधितों को दी गई। बताते चलें कि जिला अस्पताल के गेट पर पुलिस चौकी भी स्थापित है, बावजूद कैदी के भागने को लेकर अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिसकर्मी फरार कैदी की तलाश जारी

जिला अस्पताल (District Hospital) के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. बीके श्रीवास्तव (Senior Consultant Dr. BK Srivastava) ने बताया कि उसके साथ आए पुलिसकर्मियों ने ही आकर उन्हें इस बात की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखवाया गया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिसकर्मी फरार कैदी की तलाश में जाने की बात कहते हुए चले गए।

पुलिसकर्मियों ने कैदी के फरार होने की सूचना दी गई: जेल अधीक्षक

वहीं जेल अधीक्षक जगदंबा दूबे (Jail Superintendent Jagdamba Dubey) का कहना था कि कैदी को ले जाने वाले पुलिसकर्मियों की तरफ से ही उन्हें भी कैदी के फरार होने की सूचना दी गई है। वहीं पुलिस की तरफ से अभी इस मसले पर कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है। समाचार दिए जाने तक जिला अस्पताल से फरार हुए कैदी की तलाश जारी थी।

निगरानी को लेकर बरती गई होती संजीदगी तो नहीं भाग पाता कैदी

जिला अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर कैदी के फरार होने के पीछे पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां कैदी को खुला छोड़ दिया गया था। वहीं अस्पताल पहुंचाने के बाद उसके साथ आए पुलिसकर्मी भी उसकी निगरानी को लेकर लापरवाह हो गए थे। बताते हैं कि जिस वक्त वह पैथोलॉजी के पास बैठा हुआ था। उस वक्त कुछ देर के लिए, निगरानी के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी इधर उधर हो गए थे जिसका फायदा उठाकर वह आसानी से भाग निकलने में कामयाब हो गया। उधर, मीडिया सेल की तरफ से फरार कैदी लल्लू की तस्वीर जारी कर दी गई है, जिसके जरिए दूसरे पुलिसकर्मी भी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story