×

Sonbhadra: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बाल गृह का निरीक्षण, परिसर में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

Sonbhadra: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने बुधवार की देर शाम और बृहस्पतिवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय स्थित बाल गृह बालक, बाल गृह बालिका का औचक निरीक्षण किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 July 2022 8:31 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बाल गृह का निरीक्षण

Click the Play button to listen to article

Sonbhadra: राज्य महिला आयोग (state women commission) की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी (Vice President Anju Choudhary) ने बुधवार की देर शाम और बृहस्पतिवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय स्थित बाल गृह बालक, बाल गृह बालिका का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां बालक-बालिका दोनों बाल गृहों में बच्चों के कपड़े और उनके रहन-स्थल पर गंदगी पसरी पाई गई। वहीं जिला चिकित्सालय परिसर स्थित सौ बेड वाले जच्चा-बच्चा अस्पताल में पानी पीने वाले स्थल पर गंदगी का ढेर पड़ा मिला। निरीक्षण कराने के लिए कोई डाॅक्टर भी मौजूद नहीं मिला, इसके चलते आयोग की उपाध्यक्ष को बगैर निरीक्षण किए ही वापस लौटना पड़ा।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दिखी गंदगी

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls School) में भी जगह-जगह गंदगी दिखी। इस पर नाराजगी जताते हुए उपाध्यक्ष अंजू ने जहां संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। मामले को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और बीएसए को कार्रवाई का निर्देश देने के साथ ही, स्थिति के बाबत रिपोर्ट तलब कर ली। उधर, कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की। सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी को निर्देशित किया कि वह शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण कराएं।


जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन (District Probation Officer Puneet Tandon) ने निराश्रित विधवा महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कुपोषित बच्चों के देखभाल, बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पुष्टाहार, आपूर्ति विभाग की तरफ से खाद्यान्न वितरण, सीएमओ आरएस ठाकुर (CMO RS Thakur) ने महिलाओं के हित में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाएं, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, टीकाकरण आदि की जानकारी दी। बीएसए ने भी जरूरी जानकारियां दी।


निर्देश के बावजूद बच्चों के लिए नहीं मिली शिक्षा की व्यवस्था

बाल गृह बालक और बाल गृह बालिका में आवासित बच्चों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाने के बावजूद, उन्हें शिक्षा की सुविधा उपलब्ध न होने को लेकर आयोग की उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। देानों बाल गृह के अक्षीक्षकों से इस बात स्पष्टीकरण तलब करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि जब तक आफलाइन शिक्षा की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक आॅनलाइन शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन इस पर भी अमल नहीं किया गया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story