×

Sonbhadra News: डीआईओएस के प्रधान सहायक के घर मिला धमकी भरा खत, 3 लाख की फिरौती की मांग

Sonbhadra News: जनपद में डीआईओएस कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक राजेंद्र कुमार के घर पर धमकी भरा खत मिला। मंगलवार की दोपहर बाद प्रधान सहायक ने तहरीर पुलिस को सौंपी गई।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 May 2022 6:29 PM IST
Sonbhadra Crime News
X

Sonbhadra: डीआईओएस के प्रधान सहायक के घर मिला धमकी भरा खत

Sonbhadra News: बताई जा रही जगह पर चुपचाप नगदी पहुंचा दीजिए, वरना पिता-पुत्र में किसी एक को पेड़ से लटकाकर गोली मार दी जाएगी..। यह अल्फाज किसी फिल्म या सीरियल के नहीं बल्कि डीआईओएस कार्यालय (DIOS Office) में तैनात प्रधान सहायक राजेंद्र कुमार (Chief Assistant Rajendra Kumar) के घर में फेंके गए धमकी भरे खत के हैं। मंगलवार की दोपहर बाद प्रधान सहायक की तरफ से इसकी तहरीर पुलिस को सौंपी गई। पुलिस की तरफ से इस पर क्या कार्रवाई की गई? यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। यह किसी की शरारत है या फिर वास्तव में किसी ने धमकाकर रुपया वसूलने की कोशिश की है, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इससे पहले एक पुत्र की हत्या हो चुकी है। इस कारण पूरा परिवार डरा हुआ है।

बताते चलें कि डीआईओएस कार्यालय के प्रधान सहायक राजेंद्र कुमार (Chief Assistant Rajendra Kumar) राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali Area) के सजौर गांव के रहने वाले हैं। सोमवार की भोर में वह कार्यालय के काम से हाईकोर्ट इलाहाबाद चले गए। सुबह सात बजे के करीब परिवार के लोगों की नजर गेट पर गई तो वहां एक लिफाफा देख चौंक गए। उसे उठाकर देखा ता अंदर एक खत पड़ा था। उसे बाहर निकालकर पढ़ा तो परिवार के प्रत्येक सदस्य के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। तत्काल परिवार के लोगों ने सेलफोन से पूरी घटना की जानकारी राजेंद्र को दी। मंगलवार को वापस लौटने पर वह तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया।

तीन लाख की मांग, 1.20 की मांगी पहली किश्त

धमकी भरे खत में रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी तो दी ही गई है। 3 हजार रुपये की जरुरत जताते हुए, फिलहाल पहली किश्त के रूप में 1.20 लाख की मांग की गई है। दो पेज के पत्र में किसी कमेटी को 10 दिन से किराए के मकान में रहने का जिक्र किया गया है। लिखा गया है कि पूरी मांग 3 लाख की है, लेकिन तत्काल 1.20 लाख रुपये मांगा जा रहा है। रुपये रखने की जगह घर से पांच सौ मीटर दूर अधूरे पड़े मकान को बताया गया है। पहली किश्त को नौ मई की दोपहर दो बजे ही बताई जगह पर रखने के लिए कहा गया था। वहीं, दूसरी किश्त 16 मई को उसी स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा गया है। रुपये न देने या पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की बात पत्र में लिखी गई है।

धमकी मिलने से परिवार के लोगों की उड़ी नींद

बताते चलें कि प्रधान सहायक के बड़े पुत्र अशोक प्रजापति की पूर्व में हत्या कर दी गई थी। इसमें पड़ोस का ही एक युवक आरोपी पाया गया था। उस समय भी पीड़ित परिवार ने घटना से पहले, पुलिस से मिलकर हत्या की आशंका जताई थी। अब इकलौते पुत्र के भी हत्या की धमकी ने परिवार के लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है।

एडीजी जोन वाराणसी ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश

उधर, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी का प्रयास किया गया, लेकिन विभागीय बैठक में व्यस्त रहने के कारण वार्ता नहीं हो सकी। उधर, ट्वीट के जरिए मिली जानकारी पर एडीजी जोन वाराणसी ने सोनभद्र पुलिस को मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर विधिक कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story