TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: डिबाए चुनाव, रामचंद्र अध्यक्ष, विमल महामंत्री और महेंद्र कोषाध्यक्ष निर्वाचित, नजदीकी मुकाबले में पाई विजय
Sonbhadra News Today: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के प्रतिष्ठापरक चुनाव को लेकर कचहरी परिसर स्थित एसोसिएशन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच नई कार्यकारिणी के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई।
Sonbhadra News: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के प्रतिष्ठापरक चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को कचहरी परिसर स्थित एसोसिएशन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच नई कार्यकारिणी के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। इस दौरान रामचंद्र सिंह अध्यक्ष, विमल प्रसाद सिंह महामंत्री और महेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। तीन पद के लिए सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक अपनाई गई मतदान प्रक्रिया में 333 में से 248 मतदाताओं ने अपने माताधिकार का प्रयोग किया।
तीनों पदो के लिए कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट को 80 मत और रामचंद्र सिंह एडवोकेटको 167मत, महामंत्री पद के लिए राजेंद्र कुमार यादव एडवोकेट को 121 मत, विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट को 125 मत, कोषाध्यक्ष के लिए महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट को 128 और टीटू प्रसाद गुप्ता को 118 मत मिले।
मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल और सहायक चुनाव अधिकारी एड पवन कुमार सिंह ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदान कार्य शुरू कराया। पहला मतदान एल्डर कमेटी के चेयरमैन एड ओमप्रकाश सिंह ने किया। इसके बाद अन्य ने मतदान किया लेकिन शुरूआत धीमी रही। दोपहर 12 बजे तक महज 120 मत पड़े। उसके बाद से तेजी आई तो शाम 2.30 बजे तक 248 मतदाताओं ने मतदान किया। दो मत टेंडर वोटिंग के पड़े थे। कुल 248 मतों की गणना राई गई। गणना पूरी होने के बाद, परिणाम की घोषणा की गई। उसके बाद सादे समारोह में सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को एल्डर कमेटी चेयरमैन की मौजूदगी में शपथ भी दिलाई गई।
मतदान कराने के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रही
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जहां पुलिस फोर्स मौजूद रही। वहीं एल्डर कमेटी के सदस्य एडवोकेट राजेश कुमार सिंह, विश्राम सिंह, श्रीनाथ सिंह, राजनाथ सिंह, मौजूदा अध्यक्ष विंध्यवासिनी प्रसाद सिंह, महामंत्री रामजियावन सिंह यादव, अतुल प्रताप पटेल, प्रदीप कुमार, सुरेश सिंह, द्वारका नाथ नागर, अरुण कुमार सिंघल, राजकुमार सिंह, कृष्णानंद सिंह, जितेंदर, चंद्रप्रकाश सिंह, संदीप जायसवाल आदि व्यवस्था दुरूस्त रखने में लगे रहे।