TRENDING TAGS :
Sonbhadra: दुर्घटना रोकने को 55 स्थानों पर लगाए जाएंगे रेट्रो रिफ्लेक्टर, सोनभद्र पहुंचे डीआईजी ने दिए निर्देश
Sonbhadra News Today: सोनभद्र पहुंचे डीआईजी आरके सिंह ने निर्देश जारी किए कि जिले 15 ब्लैक स्पाट और चिन्हित 40 सम्भावित दुर्घटना स्थल पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएं।
Sonbhadra: सोनभद्र पहुंचे डीआईजी आरके सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई निर्देश जारी किए। पुलिस लाइन में वाहन चालकों के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर जहां सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर कई हिदायतें दी। वहीं जिले 15 ब्लैक स्पाट और चिन्हित 40 सम्भावित दुर्घटना स्थल पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने का निर्देश दिया। वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का माहौल बने इसके लिए प्रत्येक माह तहसीलवार आदर्श टेम्पो चालकों को चिन्हित कर सम्मानित किए जाने की घोषणा की।
वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अपील
वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेल्मेट का प्रयोग करने, वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, शीत ऋतु में कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अपील करते हुए कहा कि यातायात जागरूकता के लिए सरकार की तरफ से जो नए वाहन सोनभद्र पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, उसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए। यातायात जागरूकता वाहनों को डीआईजी ने हरी झंडी दिखाई। इससे पूर्व पुलिस लाइन पहुंचने पर गारद ने उन्हें सलामी दी। इस मौके पर एसी डॉ. यशवीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
डीआईजी ने ग्रामीणों से किया संवाद
डीआईजी आरपी सिंह ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना जुगैल पर ठंड से बचाव के लिए गरीब/असहायों में 1100 कंबल का वितरण किया। इसके बाद लोगों से संवाद कर उनकी मूलभूत समस्याएं जानी और उसका हरसंभव निराकरण कराने का भरोसा दिया। गया अपील की कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित एवं विधिक रूप से निस्तारण करने की हिदायत दी।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
एसपी डॉ. यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी लाइन अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक जुगैल विनोद कुमार सोनकर, प्रभारी निरीक्षक ओबरा मिथिलेश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला श्याम बिहारी सहित अन्य मौजूद रहे ।