×

Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने की कार्यों की समीक्षा

Sonbhadra News: सोनभद्र में आयोजित समिक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सीएम के प्राथमिकता वाले बिंदु से जुड़े विकास कार्यों, लाभार्थीपरक तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की बारी-बारी से बिंदुवार समीक्षा की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Sept 2022 7:31 PM IST (Updated on: 7 Sept 2022 7:57 PM IST)
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News 

Click the Play button to listen to article

Sonbhadra News: मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले बिंदुओं-कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, सोनभद्र में आयोजित बैठक में डीएम चंद्र विजय सिंह के तेवर कड़े बने रहे। पशुओं के टीकाकरण और आवारा पशुओं को गौ-आश्रय स्थल में संरक्षित करने को लेकर बरती गई शिथिलता पर जहां मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सीवीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। वहीं उप किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना को लेकर किए जाने वाले कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पन उप निदेशक कृषि को चेतावनी जारी की गई। इसी तरह सड़क निर्माण सहित अन्य मसलों पर भी अधिकारियों को चेताया गया।

सोनभद्र में आयोजित समिक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सीएम के प्राथमिकता वाले बिंदु से जुड़े विकास कार्यों, लाभार्थीपरक तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की बारी-बारी से बिंदुवार समीक्षा की। जिसमें पाया कि पशुओं के टीकाकरण और आवारा घुमंतू पशुओं को पकड़कर गौ-आश्रय स्थल में संरक्षित किए जाने को लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई की प्रगति धीमी है। इस पर डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। इसके बाद कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना और फसल बीमा के संबंध में किए जाने वाले कार्यो की प्रगति जांची गई तो कार्य की प्रगति धीमी मिली। इस पर डीएम की तरफ से, इसके लिए उप निदेशक कृषि को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया गया।

सेतु निर्माण, सड़को के मरम्मत आदि की भी समीक्षा की गई और संबंधितों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशा के अनुरूप सड़कों की मरम्मत और सेतु निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने की भी हिदायत दी गई। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए, कार्य को समय से पूर्ण कराया जाए। सीडीओ सौरभ गंगवार ने प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराने और जहां धन के अभाव हो वहां लाभार्थी से समन्वय स्थापित कर, प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का निर्देश दिया। आयुष्मान भारत, कृषि बीज, उर्वरक, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी व ग्रामीण, मनरेगा, पेेंशन योजना (पति के मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तिकरण) आदि को लेकर भी समीक्षा की गई और संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए। इस मौके पर पीडी डीआरडीए आरएस मौर्या, डीडीओ शेषनाथ चैहान, जिला अल्प संख्यक अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, उप निदेशक कृषि एके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस ठाकुर, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने घोरावल ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खरूआंव, कंपोजिट विद्यालय शिव द्वार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया। वहीं निरीक्षण के दौरान स्कूलों में जो बच्चे यूनिफार्म पहने नहीं पाए गए, उसके लिए अभिभावकों से संवाद करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिओम सहित अन्य मौजूद रहे।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story