×

Sonbhadra: सोते समय छात्र को अगवा कर जंगल में ले जाकर की पिटाई, बरामदगी के बाद मेडिकल न होने पर उठे सवाल

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र में छात्र को सोते अगवा करने और धंधरौल बांध के पास जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Sept 2022 4:46 PM IST (Updated on: 8 Sept 2022 7:29 PM IST)
Sonbhadra News In Hindi
X

अगवा किया छात्र। 

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र (Pannuganj Police Station Area) के रामगढ़ बाजार एरिया पचोखर से एक छात्र को सोते समय दरवाजा खटखटाकर बाहर बुलाने, इसके बाद उसे अगवा करने और धंधरौल बांध के पास जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पिटाई के बाद उसे दूसरी जगह ले जाकर छोड़े जाने के बाद, उसकी बरामदगी भी हो गई है। पीड़ित इस समय परिवार वालों के साथ है लेकिन बरामदगी के बाद भी मेडिकल को लेकर की जा रही कथित आनाकानी के चलते संबंधित परिवार के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। वहीं क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय का कहना है कि रामगढ़ थानाध्यक्ष को पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

ये है घटनाक्रम

कुनमुन लाल पुत्र रामविलास निवासी धनकुंवारी कला थाना चकरघट्टा चंदौली ने पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया है कि उनका लड़का दीपक कुमार पचोखर निवासी ईश्वरी प्रसाद के मकान में किराए के कमरे में रहकर, शहजादा इंटर कालेज रामगढ़ में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार की सुबह 6.10 बजे अंबुज पांडेय, आशीष पटेल, दिलीप पटेल, आकाश राव, दिव्यांशु, रोहित शुक्ला, आदर्श चैबे सहित लगभग 20 लड़के पहुंचे। उस समय दीपक दरवाजा अंदर से बंद कर सो रहा था। दरवाजा खटखटाकर उसे बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आया उसे उठाकर वहां से निकल लिए। सेलफोन पर कुनमुन ने बताया कि उन्हें दूसरे व्यक्ति ने फोन कर घटना की जानकारी दी, तब वह भागते हुए मौके पर पहुंचे और 112 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पहले ले जाकर जंगल में की पिटाई

पीड़ित दीपक ने, उसके पिता के सेलफोन के जरिए हुई वार्ता में बताया कि वहां से उसे धंधरौल बांध के पास जंगल में ले जाया गया। इसके बाद सभी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। मजे की पिटाई करने के बाद, राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर सेहुआं गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास ले जाकर उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले। वहां उसने पंप के एक कर्मचारी का मोबाइल मांगकर पिता को घटना के जानकारी दी। इसके बाद पिता ने प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को अवगत कराया और उनके साथ जाकर लड़के की बरामदगी की। मामले में पीडित के पिता की तहरीर पर पन्नूगंज थाने में उपरोक्त आठों नामजद तथा 12-13 अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 367 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक दिन पहले भी की गई थी पिटाई, पिता को मिल गई होती सूचना तो शायद न होती वारदात पीड़ित के पिता कुनमुन के मुताबिक आरोपियों में भरसही निवासी आदर्श चैबे, दीपक के स्कूल में उसी के कक्षा का छात्र है। जबकि शेष आरोपी, आदर्श के दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गत मंगलवार को राबर्ट्सगंज गया था। वहां उसे रोककर तीन-चार थप्पड मारे गए। कमरे पर वापस लौटने के बाद उसने आदर्श को फोन कर नाराजगी जताई तो इसको लेकर फोन पर खासी कहासुनी हुई। आदर्श ने उसी समय उठवा लेने की धमकी दी लेकिन जहां दीपक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं परिवार के लोगों को भी सूचना नहीं दी कि घर के लोग परेशान हो जाएंगे। अगले दिन सूरज निकलता, इससे पहले ही उसे अगवा कर लिया गया।

एक बाइक के चालान से जुड़ा बताया जा रहा पूरा प्रकरण

पीड़ित के परिवार की मानें तो विवाद की शुरुआत एक बाइक के चालान से हुई। जबकि दीपक का उससे कोई लेना-देना नहीं था। बाइक किसी और ने चालान करवाई थी लेकिन टारगेट उनके बेटे को बनाया गया। करीब पखवाड़े भर पूर्व का यह मामला इतना गंभीर हो गया कि नौबत अपहरण तक आ गई।

मेडिकल को लेकर फंसा पेंच

अपहृत छात्र के बरामदगी के बाद भी समाचार दिए जाने तक उसका मेडिकल नहीं कराया जा सका था। कुनमुन का कहना था कि प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को बाहर होने, उनके आने के बाद मेडिकल कराने की बात कही है। वहीं सीओ राहुल पांडेय का सेलफोन का कहना था कि प्रभारी निरीक्षण को तत्काल मेडिकल कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं सेलफोन पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह (In-charge Inspector Rajesh Singh) का कहना था कि सीओ मामले के विवेचक हैं। वह अभी बाहर है। जैसे ही उनके स्तर से बरामदगी की लिखापढ़ी हो जाएगी, मेडिकल करा दिया जाएगा।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story