TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में मुकेश बाबा के अंधविश्वास का बाजार, फैला कई राज्यों तक
Sonbhadra News: महज चार दिनों के भीतर चंदौली और सोनभद्र में एक-एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। राबर्ट्सगंज पुलिस की तरफ से बाबा को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ भी की गई।
Sonbhadra News: बिहार के सिकंदरपुर, चैनपुर, भभुआ निवासी मुकेश बाबा के अंधविश्वास का बाजार यूपी में पूर्वांचल के कई जनपदों के साथ ही, बिहार, झारखंड मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में फैला हुआ है। इसको लेकर महज चार दिनों के भीतर चंदौली और सोनभद्र में एक-एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। राबर्ट्सगंज पुलिस की तरफ से बाबा को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ भी की गई। इसके बाद जमानत पर छोड़ा गया। पुलिस का कहना है कि इस मसले को लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
मुकेश नोनिया उर्फ मुकेश बाबा का नाम तब सुर्खियों में आया, जब राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा में कथित तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की बीमारी-परेशानी ठीक करने के दावे को लेकर, जुटाई गई भीड़ के बीच से गत बुधवार की शाम बाबा को हिरासत में लेने पहुंची। वहां मौजूद भीड़ ने इसका विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर बाबा को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर देर रात तक पूछताछ की गई। पुलिस की तरफ से जल्द ही सारा मामला सार्वजनिक किए जाने की भी बात कही जाती रही। देर रात बाबा को जमानत पर छोड़ दिया गया। बृहस्पतिवार को बाबा को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ और उसके बाद छोड़े जाने का मामला खासा सुर्खियों में बना रहा। शुक्रवार को पता चला कि इस मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकेश बाबा, उनके सहयोगी लोहरा निवासी शिव कुमार सिंह, भवानीपुर निवासी रामलक्ष्मण सिंह और रामदुलारे के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
वाराणसी के रामनगर थाने में भी दर्ज एफआईआर
सोनभद्र के लोहरा की तरह, वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित लाल बाबा मंदिर पर, मुकेश बाबा पर अंधविश्वास का बाजार सजाए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर रामनगर थाने में मुकेश बाबा और रामभरोस पुत्र कन्हैया सिंह निवासी डुमरी थाना रामनगर के खिलाफ औषधि और चमत्कारिक उपचार (आक्षेपणीय विज्ञापन) अधिनियम 1954 की धारा सात के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
वायरल हैं उनसे जुड़े कई वीडियो
बिहार के सिकंदरपुर स्थित मां शीतला धाम से जुड़े बताए जाने वाले मुकेश बाबा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। उनके पास परेशानियों से निजात की उम्मीद में आने वालों में यूपी-बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के लोगों के भी आने के दावे किए जाते हैं। बाबा खुद पर मां शीतला की कृपा होने का दावा करते हुए, इससे लोगों को परेशानी से निजात दिलाने का दावा करते हैं। 21वीं सदी में इस तरह के दावों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है लेकिन जिस तरह से चार दिन में दो एफआईआर हुई है और उसमें कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने, धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ इकट्ठी करने, अंधविश्वास का बाजार सजाने, महिलाओं को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए सीधे पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है, उसने बाबा को लेकर एक नई चर्चा छेड़ दी है। उधर प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बाबा को जमानत पर छोड़ा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।