×

Sonbhadra: वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर मुर्गा व्यवसायी से लाखों की लूट की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: बताते हैं कि अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी सलमान मुर्गा वाली पिकअप लेकर सोनभद्र में मुर्गे की आपूर्ति और तगादे के लिए निकला हुआ था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Sept 2022 6:49 PM IST
Sonbhadra News Today
X

Sonbhadra News Today 

Sonbhadra News Today: सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग (वाराणसी अंबिकापुर मार्ग) पर रनटोला गांव के समीप अमेठी निवासी एक मुर्गा व्यवसायी से शनिवार की शाम सरेराह 2.40 लाख लूट की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया।

समाचार दिए जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। रास्ते से गुजर रहे एसडीएम दुद्धी प्रमोद मिश्रा को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया और कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि पुलिस प्राथमिक छानबीन में मारपीट का मामला सामने आने की बात कह रही है।

बताते हैं कि अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी सलमान मुर्गा वाली पिकअप लेकर सोनभद्र में मुर्गे की आपूर्ति और तगादे के लिए निकला हुआ था। बताया जाता है कि वह म्योरपुर की तरफ से मुर्गा बेचकर रेणुकूट के लिए वापस हो रहा था। आरोप है कि इस दौरान वह जैसे ही रनटोला गांव से आगे बढ़ा। आरवाई सिंह घाट पार करते ही, उसे तीन बाइक सवार छह युवकों ने ओवरटेक कर घेर लिया और उसे मारपीट कर बिक्री के मिले 2 लाख 40 हजार रुपये छीन लिए। बताते हैं कि उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एसडीएम दुद्धी प्रमोद मिश्रा भी वहां पहुंच गए।

मौके पर जाम की स्थिति में एसडीएम ने कारण जानना चाहा तो पता लगा कि लूट की घटना हुई है। वहां मौजूद पीड़ित ने भी एसडीएम को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसडीएम ने घटना से सीओ पिपरी को अवगत कराया। उनके निर्देश पर पिपरी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। उधर, सेलफोन पर हुई वार्ता में प्रभारी निरीक्षक पिपरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मारपीट के घटना की पुष्टि हुई है। पीड़ित से भी संपर्क साधा जा रहा है।

Admin 2

Admin 2

Next Story