×

हादसों से कांपा Sonbhadra: आज मातम से भरा रहा दिन, अलग-अलग जगह सात की मौत

Sonbhadra News: सोनभद्र में बुधवार का दिन लोगों के लिए काल बनकर सामने आया। जिले में अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 30 March 2022 11:23 PM IST
Accident News
X

ऐक्सिडेंट: Photo - Social Media

Sonbhadra: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र (Anpara police station area) के डिबुलगंज स्थित डिस्चार्ज चैनल में जहां दो मासूमों की जिंदगी समा गई। वहीं 24 घंटे बाद बुधवार की शाम दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया। उधर, सोनभद्र में सुबह से ही हादसे और उसमें मौतों का सिलसिला जारी रहा। वहीं, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर हुए हादसों में कुल सात की मौत सामने आई। सभी शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी और जिला अस्पताल भेज दिया।

अनपरा थाना क्षेत्र (Anpara police station area) के डिबुलगंज में स्थित अनपरा डिस्चार्ज चैनल में मंगलवार की शाम चार बच्चियां नहाने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान दस वर्षीय खुशी पुत्री सुखई और इसी उम्र की समरन पुत्री अशोक नहाते समय अचानक से तेज बहाव के साथ लापता हो गईं। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद दोनों को पानी में डूबने की आशंका जताते हुए गोताखोरों के जरिए तलाश शुरू कर दी गई। बुधवार की शाम दोनों मासूमों का शव बरामद हुआ तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

महिला का कुएं में उतराता मिला शव

सोनभद्र में बुधवार का दिन हादसों के नाम रहा। करमा थाना क्षेत्र के पटेहरा में कैलाश मौर्य के कुएं में 45 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी प्रेमनाथ का शव उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। उर्मिला कैलाश की पड़ोसी थी। परिवारीजनांे का आरोप है कि हत्या की गई है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सड़क हादसे ने गम में बदल दी खुशियां, युवक की मौत

विंढमगंज थाना क्षेत्र (Vindhamganj Police Station Area) के जाताजुआ गांव में मंगलवार की देर रात चोपन थाना क्षेत्र के कोटा से तिलक चढ़ाकर लौट रहे युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए। इसमें एक की मौत हो गई। बताया गया कि जाताजुआ गांव में बाबूलाल गोंड़ के लड़के का तिलक चढ़ाने, कोटा गांव से लोग आए हुए थे। वापसी में बाइक सवार दो युवक महुआरिया रेलवे फाटक के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी बाइक अंडरपास पुलिया के पिलर से जा टकराई। इसमें घायल पारस (35) पुत्र छोटेलाल निवासी अम्माटोला को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अर्जुन कुमार (36) की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ट्रेन से कटकर टुकड़ों में बंट गया युवती का शरीर

रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के चाचा कॉलोनी के समीप पूजा कुमारी 20 वर्ष पुत्री स्व. मनोज किसी कार्य से घर से निकली हुई थी। चाचा कॉलोनी के समीप रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई और कटकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया।

सोन नदी में उतराया मिला युवक का शव

इसी तरह बुधवार की शाम जुगेल थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय युवक का शव सोन नदी में उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। मौत का कारण डूबना बताया जा रहा है लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पीएम के लिए भेजने के बाद पुलिस उसके शिनाख्त की कार्यवाही में जुटी हुई है।

चरवाहों ने देखा पेड़ से लटकता वृद्धा का शव

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali Area) के सुकृत पुलिस चैकी क्षेत्र के जंगल में चरवाहों की नजर पेड़ से लटकते एक महिला के शव पर पड़ी तो सन्न रह गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। महिला जंगल में कहां से आई और उसने क्यूं फांसी लगाई, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी शिनाख्त और जंगल में लटकते मिले शव के कारणों की जानकारी में लगी हुई है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story