TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: सोनभद्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर होगी ठोस पहल, बोले मंत्री, वह स्वयं करेंगे निगरानी, जांचेंगे फर्क

Sonbhadra News Today: सोनभद्र में हवा, पानी और मृदा तीनों में गहराते प्रदूषण को भारत के तीसरे सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र का दर्जा रखने वाले सिंगरौली रिजन में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है?

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Jan 2023 7:17 PM IST
X

Sonbhadra News: सोनभद्र में हवा, पानी और मृदा तीनों में गहराते प्रदूषण को भारत के तीसरे सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र का दर्जा रखने वाले सिंगरौली रिजन (सोनभद्र और सिंगरौली) में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है? इस बात को स्वीकारने के साथ ही वन एवं पर्यावरण मंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने शनिवार को इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। जिला मुख्यालय पर एक निजी कार्यक्रम में मौजूद मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए जहां आम जनता और औद्योगिक घरानों से अपील की है। वहीं कारखानों से कम से कम कार्बन एवं अन्य रासायनिक अपशिष्टों का उत्सर्जन हो, इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। कहा कि वह स्वयं इसकी निगरानी करेंगे। की जा रही कवायदों से फर्क आता है कि नहीं.. इसकी भी समीक्षा की जाती रहेगी।

भूजल में गहराते प्रदूषण की समस्या पर कहा कि जहां-जहां पानी में प्रदूषण की शिकायत है। वहां-वहां जांच कराई जाएगी। इसे सुधारने के हर संभव उपाय अमल में लाने के साथ ही, डीप बोरिंग के जरिए पानी लेकर लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। डाला क्षेत्र में हाइवे पर दिन में भी धुंध की स्थिति पर कहा कि इसीलिए वह सोनभद्र आए और उन्होंने शुक्रवार को इस मसले पर एक मीटिंग भी कराई। बताया कि इंडस्ट्रीज को हिदायत दी गई है कि मानक का ख्याल रखें। कम से कम प्रदूषण-कार्बन का उत्सर्जन हो। राख और कोयले का परिवहन ढंक कर किया जाए। जिन सड़कों पर धूल की स्थिति है, वहां पानी का छिड़काव हो।

वाहनों का ज्यादा प्रयोग भी प्रदूषण का बड़ा कारण

प्रदूषण नियंत्रण में जनसामान्य से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर कुछ कदम या थोड़ी दूरी पर आना-जाना है तो वाहन के प्रयोग के बजाय पैदल चलने को तरजीह दें। क्योंकि वाहनों का ज्यादा प्रयोग भी प्रदूषण का बड़ा कारण है। कहा कि वायु प्रदूषण कम से कम हो, इसके लिए नगर निकायों को कूड़ा जलाने की बजाय उसके सुरक्षित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। दुद्धी तहसील क्षेत्र में कनहरी नदी के जलीय पर्यावरण से खिलवाड़ की मिलती शिकायतों पर कहा कि वह इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। लगातार पेड़ लगने, इसके बाद भी वन सीमा में कमी आने के सवाल पर कहा कि इसकी भी जांच कराई जाएगी। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे रहे आरोपों पर किसी तरह की टिप्पणी से परहेज किया।

भाजपा हिंदू-मुसलमान नहीं करती बल्कि सबको साथ लेकर चलती है

वहीं नफरत को बढ़ावा देने के लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि भाजपा हिंदू-मुसलमान नहीं करती बल्कि सबको साथ लेकर चलने का काम करती है। वोट भी काम के आधार पर मांगती है। बताते चलें कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने शुक्रवार को कार्यशाला में दावा किया था कि प्रदूषण काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। इस बयान पर जहां पर्यावरण विशेषज्ञों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। वहीं, इस मसले पर मंत्री के आए ताजा बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story