×

Sonbhadra: माफिया के होटल पर गरजा बाबा का बुलडोजर, दो मकान किए गए धराशाई

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ सोनभद्र से कानपुर तक फैला था माफिया का रैकेट ।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Monika
Published on: 4 May 2022 11:06 AM IST (Updated on: 4 May 2022 1:00 PM IST)
mafia hotel demolished
X

माफिया के होटल पर गरजा बाबा का बुलडोजर (photo: social media )

Sonbhadra News: 20 वर्ष से अधिक समय से कबाड़ के धंधे में बादशाहत रखने वाले तथा सपा-बसपा की सरकार में सत्तापक्ष के नेताओं से भी अधिक धौंस रखने वाले माफिया मुनीब गुप्ता के होटल पर आखिरकार बाबा का बुलडोजर चल ही गया। बुधवार की सुबह शक्तिनगर थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड शक्तिनगर के पास तीन घंटे तक गरजे बुलडोजर ने एनसीएल की जमीन पर कब्जा जमाकर सात वर्ष पूर्व बनाए गए होटल के साथ ही, पास में एनसीएल की जमीन पर ही निर्मित किए गए व्यवसायिक भवन को धराशायी कर दिया। इसके अलावा एनसीएल परिक्षेत्र में सौ से अधिक कब्जों को चिन्हित किया गया है। उन्हें भी कब्जा हटाने के लिए नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गत 30 अप्रैल को सोनभद्र और सिंगरौली के कबाड़ धंधे के बेताज बादशाह खड़िया यनिवासी मुनीब गुप्ता और खटाल का संचालन करने वालो पप्पू यादव को तहसीलदार दुद्धी ने एनसीएल की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण के बाबत नोटिस जारी की थी। एनसीएल की खड़िया कोल परियोजना के स्टाफ अधिकारी कार्मिक को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया था कि गत 14 सितंबर 2020 को ही मुनीब गुप्ता के होटल और पप्पू के मकान को धराशायी करने की प्रक्रिया अपनाई जानी थी लेकिन स्टाफ अधिकारी कार्मिक की तरफ से उन्हें 13 सितंबर की शाम तक मौके पर पुलिस बल की उपलब्धता के संबंध में कोई सूचना नहीं मिल सकी। इसके बाद 30 सितंबर 2020 की तिथि निर्धारित की गई लेकिन उस दिन अयोध्या के मामले को लेकर कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद से कार्रवाई वहीं ठप पड़ गई थी।

बाबा का बुलडोजर चला (फोटो: सोशल मीडिया )

योगी बाबा की सूबे में जब दूसरी बार सरकार बनी, एक बार फिर से यह फाइल प्रक्रिया में आ गई। गत 30 अप्रैल को तहसीलदार की तरफ से जारी पत्र में चार मई को होटल और मकान दोनों को धराशायी करने की तिथि निर्धारित करते हुए, स्टाफ अधिकारी कार्मिक को पर्याप्त संसाधन, मशीनरी और कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया। पत्र जारी होने के साथ ही, मामला भी उछलने लगा। फिर भी मुनीब के रसूख और पूर्व के घटनाक्रमों को देखते हुए, कार्रवाई हो पाएगी, इसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। यहीं कारण था कि जब बुधवार की सुबह बाबा का बुलडोजर चलना शुरू हुआ तो यह मसला हर तरफ चर्चा का विषय बना रहा। क्षेत्र के लोग होटल के साथ 20 साल से भी अधिक समय से इलाके में मुनीब की जमी धौंस भरी रसूख की दीवारें भी एक-एक गिरते देखते रहे। एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में तीन घंटे तक कार्रवाई चलती रही। होटल-मकान पूरी तरह ढहाने के बाद, एनसीएल-एनटीपीसी की जमीन पर कब्जा जमाए दूसरे लोगों को भी कब्जा हटा लेने, ऐसा न करने पर उनके कब्जे पर भी बुलडोजर चलने की चेतावनी देते हुए, अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित करने तथा उन्हें नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

कबाड़ के धंधे (फोटो: सोशल मीडिया )

2015 में हुआ था निर्माण, सपा के धुरंधर भी मुनीब को नहीं दे पाए थे मात

राहुल पैलेस के नाम से 2015 में निर्मित होटल ने भी इलाके में मुनीब की दबंगई और बादशाहत पर मुहर लगाई थी। 2015 के चुनाव में यहां से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे संजय यादव शक्तिनगर क्षेत्र के कोटा से जिला पंचायत सदस्य के दावेदार थे। वहीं उनके प्रतिद्वंदी के रूप में मुनीब गुप्ता भी चुनावी मैदान में थे। सत्ता पक्ष के होने के बावजूद जहां संजय यादव पूरे चुनाव तक मुनीब को मिलने वाले पुलिस के सहयोग और उसकी शक्तिनगर क्षेत्र के साथ ही, यहां से सटे सिंगरौली में मजबूत पैठ से जूझते रहे। चुनाव प्रचार के दौरान मुनीब और उसके गुर्गों ने संजय को खुली चुनौती दी। मंच से सभा करने तक से रोक दिया। बावजूद पुलिस तटस्थ की ही भूमिका दर्शाती रही। चुनाव के दिन भी खड़िया में एमपी के सात सौ से अधिक लोगों का लाकर वोटिंग कराए जाने का आरोप लगाया गया लेकिन पुलिस संजय पर भी मामले को अनावश्यक हवा देने का आरोप लगाती रही। मतगणना के दिन इसका असर भी दिखा। हर चक्र की गणना में संजय आगे थे लेकिन जैसे ही आखिरी में खड़िया की गिनती हुई, संजय को मिली बढ़त तो खत्म हुई है, अच्छे-खासे वोटों से हार भी गए। रिकाउंटिंग को लेकर भी उन्हें बैक होना पड़ा। इसी तरह इससे पूर्व बसपा के राज में भी इलाके में मुनीब की ही बादशाहत चलती रही। पहली बार सोनभद्र में मुनीब के होटल से बाबा का बुलडोजर चलने की शुरूआत हुई तो, एक-एक पुराने घटनाक्रम लोगों के जेहन में ताजा होते गए।

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर (फोटो: सोशल मीडिया )

कानपुर में भाई, सोनभद्र में कुनबा, सिंगरौली रिश्तेदार संभालते हैं काम

कानपुर में जहां मुनीब के भाई का लोहे और कबाड़ का बड़ा व्यापार होने की बात कही जाती है। वहीं खड़िया-शक्तिनगर में उसके कुनबे के कई लोगों को इस धंधे से जुड़े होने की बात बताई जाती है। बीजपुर और मध्यप्रदेश के सिंगरौली में उसके रिश्तेदार कबाड़ के धंधे की कमान संभाले हुए हैं। इसको लेकर यूपी-एमपी दोनों राज्यों की पुलिस के सामने कई खुलासे भी सामने आ चुके हैं। खड़िया में हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंके गए शव के मामले में भी मुनीब का नाम सामने आया था लेकिन हर खुलासे, हर कार्रवाई मुनीब की बादशाहत भारी पड़ती रही।

पुलिस का मिलता रहा है संरक्षण

सिर्फ मुनीब ही नहीं, कबाड़ के धंधे में शक्तिनगर से अनपरा तक कबाड़ के धंधे का बड़ा रैकेट संचालित हो रहा है। शक्तिनगर में एस अक्षर से शुरू होने वाले दो नामों और अनपरा क्षेत्र में बी अक्षर से शुरू होने वाले नाम की इस धंधे में बड़ी पैठ है। रेलवे के साथ ही अनपरा परियोजना और रेलवे के कीमती पाट्र्स चोरों के जरिए इन कबाड़ की दुकानों की खपाए जाने की बात कई बार सामने आ चुकी है। उर्जांचल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक बल और आरपीएफ की तरफ से भी कई बार इसका खुलासा किया जा चुका है। अनपरा में बेलवादह के कई बार निर्विरोध प्रधान रह चुके तथा इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में एक हरदेव सिंह के परिवार को कबाड़ के रैकेट की सीधी मार सहनी पड़ी है। बावजूद किसी की सरकार हो, कोई भी अफसर हो, उर्जांचल में सीकेडी यानी कबाड़ कोयला और डीजल माफियाओं की ही चलती रही है।

गरीबों को आशियाना उजड़ने का सताने लगा डर

माफिया के होटल के बहाने एनसीएल-एनटीपीसी के जमीन पर कब्जा जमाए लोगों पर बुलडोजर चलाने की शरू हुई कार्रवाई के बाद कई गरीबों को भी आशियाना उजड़ने का डर सताने लगा है। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों का आशियाना न उजाड़े जाने के निर्देश दे रखे हैं लेकिन परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन पर बनी गरीबों की झोपड़ियों, आशियानों को, सीएम का यह निर्देश राहत दे पाएगा या नहीं, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पांच करोड़ की थी प्रॉपर्टी, 10 विश्वा पर था कब्जा

शक्तिनगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास जिस जमीन पर मासिया की तरफ से कब्जा जमाया गया था उसकी मौजूदा बाजार कीमत पांच करोड़ आंकी गई है। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मिनी रत्न कंपनी एनसीएल की 10 बिस्वा जमीन पर लंबे समय से कब्जा बना हुआ था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story