×

Sonbhadra News: यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर बाघ की मौजूदगी ने फैलाई दहशत, दोनों राज्यों में अलर्ट

Sonbhadra News: यूपी के रेणुकूट वन प्रभाग की तरफ भी छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती इलाके में निगरानी शुरू कर दी गई है। फिलहाल बभनी और बीजपुर इलाके से जुड़े सीमावर्ती एरिया में बाघ के मौजूदगी की बात सामने आई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Feb 2023 6:28 PM IST
Sonbhadra News
X

File Photo of Tiger in Sonbhadra (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर बाघ की मौजूदगी सामने आने के बाद दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैल गई है। इसको देखते हुए, छत्तीसगढ़ वन महकमा पहले से ही अलर्ट पर है। वहीं यूपी के रेणुकूट वन प्रभाग की तरफ भी छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती इलाके में निगरानी शुरू कर दी गई है। फिलहाल बभनी और बीजपुर इलाके से जुड़े सीमावर्ती एरिया में बाघ के मौजूदगी की बात सामने आई है। इसको देखते हुए दर्जन भर से अधिक गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। वन विभाग की टीम इलाके की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

बाघ का मौजूदगी के लिए शुरू हई निगरानी

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से सटे यूपी की सीमा में एक बाघ के टहलने का वीडियो सामने आया तो हड़कंप मच गया। वन विभाग के लोगों ने जानकारी जुटानी शुरू की तो संबंधित इलाके के ग्रामीणों ने रात में बाघ की दहाड़ सुनने की पुष्टि की। इसको देखते हुए डीएफओ रेणुकूट मनमोहन मिश्रा के निर्देश पर संबंधित इलाके के रेंजर की अगुवाई वाली टीम ने बाघ के कथित मौजूदगी को लेकर निगरानी शुरू कर दी।

डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि अभी बाघ के मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ग्रामीणों की तरफ से रात में उसकी दहाड़ सुनने की पुष्टि की गई है। इसको दृष्टिगत रखते हुए संबंधित इलाके की निगरानी कराई जा रही है। उधर, बीजपुर और जरहां रेंज के वन क्षेत्राधिकारियों की तरफ से सीमावर्ती इलाके से जुड़े शीशटोला, बड़होर, बचरा, सेमरिया, डुमरहर, बिछियारी आदि गांवों में अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों को अति आवश्यक होने पर ही जंगल की तरफ जाने की सलाह दी गई है। रात में गांव से बाहर न निकलने के लिए भी सहेजा गया है।

ऐसे सामने आया वायरल वीडियो, बृहस्पतिवार की रात का बताया जा रहा वाकया

ग्रामीणों की तरफ से किए जा रहे दावों के मुताबिक बिछियारी गांव निवासी एक व्यक्ति बृहस्पतिवार की रात नवाटोला होते हुए बोलेरो लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही नवाटोला बस्ती से आगे बढ़ा, सामने बाघ को टहलता देख उसकी घिग्घी बंध गई। उसने गाड़ी एक किनारे रोक दी। बाघ वहां से जंगल की एरिया से होते हुए आगे निकल गया।

दावा किया जा रहा है कि चालक ने बोलेरो में बैठे-बैठे इसकी वीडियो बना ली। शुक्रवार की सुबह उसने किसी को इसकी जानकारी दी तो उसने उससे वीडियो लेकर, सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर दिया। वीडियो के साथ, कथित बोलेरो चालक का नंबर भी वायरल किया गया हालांकि उक्त नंबर पर काल रिसीव नहीं की गई।

छत्तीसगढ़ में 15 दिन से भी ज्यादा समय से बनी हुई है अलर्ट की स्थिति

किए जा रहे दावों और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में पिछले 15 दिनों से बनी अलर्ट की स्थिति पर ध्यान दे ंतो वहां के तमोर पिंगला, बिहारपुर सेंच्युरी एरिया से बाघ और तेंदुए भटककर रिहंद डैम के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की एरिया में कई जगह बाघ के पदचिन्ह मिलने की भी बात सामने आई है। सोनभद्र की बभनी-बीजपुर सीमा से महज 30 किमी दूर रघुनाथपुर के जंगल में भी बाघ के मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है।

कई जगह ग्रामीणों की तरफ से हांक लगाने का मामला भी चर्चा में रहा है। जिस सेंच्युरी एरिया से बाघ को भटककर आने का दावा किया जा रहा है, वहां से कई बार हाथियों का झुंड आकर सोनभद्र के सीमावर्ती इलाके में उत्पात मचा चुका है। इसको देखते हुए जहां बाघ के मौजूदगी के किए जा रहे दावे ने सोनभद्र से सटी यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा के दोनों तरफ के बाशिदों में जहां दहशत की स्थिति पैदा कर दी है। वहीं वन महकमा भी किए जा रहे दावों को लेकर अलर्ट की मुद्रा में है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story