×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: पुलिस ने अवैध कफ सिरप के साथ तीन को पकड़ा, वाराणसी से ले जा रहे थे मध्यप्रदेश

Sonbhadra News: जिले की जुगैल पुलिस ने वाराणसी से मध्यप्रदेश के लिए अवैध कफ सिरप लेकर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद 250 शीशी को सीज कर दिया है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 March 2022 8:41 PM IST
Sonbhadra News police arrested three man with 250 Vial illegal cough syrup smuggling to madhya pradesh from varanasi
X

पुलिस के साथ पकड़े गए आरोपी। 

Sonbhadra News: वाराणसी से नशीले कफ सिरप की खेप मध्यप्रदेश पहुंचाई जा रही है। बुधवार की शाम जिले की जुगैल पुलिस ने मध्यप्रदेश के लिए सिरप लेकर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस की घेरेबंदी के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कफ सिरप लेकर जा रहे वाहन के साथ ही, बरामद 250 शीशी को सीज कर दिया गया है। आरोपियों का भी पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।

आरोपियों से पुलिस ने ये सामान किया जब्त

पुलिस के मुताबिक बुधवार को जुगैल पुलिस (Jugail Police) को मुखबिर से सूचना मिली कि अगोरी किला के पास एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार आ रही है जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ने का प्रयास किया, तो वाहन में बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस टीम ने बचाव करते हुए घेरेबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान वाहन में से 250 शीशी कोडिन फास्फेट व क्लोरोफेनामिन मैलेट स्कफ नशीला कफ सिरप, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

ये आरोपी किए गिरफ्तार

वहीं वाहन सवार रामबाबू बियार पुत्र प्यारेलाल बियार निवासी ग्राम बुधवार, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली, लालू पटेल उर्फ आशीष पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी कचनार थाना राजातलाब, जनपद वाराणसी और दिलशाद उर्फ सिक्की पुत्र सरफराज खान, निवासी हुकुलगंज, थाना कैंट, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।

वाराणसी से लेकर मध्यप्रदेश पहुंचाया जाता है मादक पदार्थ

उप निरीक्षक अभयनाथ सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा मादक पदार्थों को वाराणसी से लेकर मध्यप्रदेश पहुंचाया जाता है। रात्रि में वापस में आते समय विभिन्न स्थानों से बकरे की चोरी किया जाता है। पुलिस के अनुसार रामबाबू का आपराधिक इतिहास भी रहा है। आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story