TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: आधी कीमत पर घरेलू सामान दिलाने का झांसा दे लोगों से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
Sonbhadra News: मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करने के साथ ही तमिलनाडु के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया।
Sonbhadra News: ओबरा में एक संस्था का दफ्तर खोलकर, महंगे घरेलू सामानों को आधी कीमत पर दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी, तयशुदा रकम जमा करने के 12वें दिन तमिलनाडु से घरेलू सामानों की आपूर्ति देने का लालच देकर की जा रही थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करने के साथ ही तमिलनाडु के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया।
जांच में धोखाधड़ी का हुआ खुलासा
एएसपी/सीओ शंकर प्रसाद ने बताया कि ओबरा के भलुआ टोला निवासी संजय कुमार पांडेय ने ओबरा थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि ओबरा कस्बा में सिंह कांप्लेक्स में रोजा होम नीड्स नामक संस्था का दफ्तर खोलकर लोगों को तंजौर, तमिलनाडु से घरेलू सामान आधी कीमत पर दिलाने का झांसा दिया जा रहा है लोगों से तयशुदा कीमत भी जमा कराकर रसीद दी जा रही है। कहा जा रहा है कि जो भी रसीद कटवा लेगा उसको बारहवें दिन डिलिवरी दे दी जाएगी। मामले में पुलिस ने धारा 406, 420 आईपीसी के तहत रोजा होम नीड्स के ऑनर और कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई तो मामला धोखाधड़ी का पाया गया। उधर, इसकी जानकारी एसपी डॉ. यशवीर सिंह को मिली तो उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी ओबरा को मामले के खुलासे के विशेष निर्देश दिए।
आरोपी के खिलाफ लखीमपुर में दर्ज है मामला
इसके क्रम में की जा रही धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए रविवार को एसआई अमित कुमार त्रिपाठी की अगुवाई वाली टीम ने शारदा मंदिर के पास दबिश दी। वहां मौजूद मिले अरनगुलावन पुत्र कृष्णन निवासी न्यू स्ट्रीट, थाना तिरुचित्राम्बालम पट्ट्कोटाई और बालचंदर सोमासुंदरम निवासी पोकनन विधी साउथ पट्ट्कोटाई जिला तंजौर, तमिलनाडु को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लखीमपुर जिले में भी धारा 406 और 422 आईपीसी का मामला दर्ज है।