×

Sonbhadra: महिला का पकड़ा हाथ तो लाठियों से पीटकर की हत्या, घटना छिपाने को पेड़ से लटका दिया शव

Sonbhadra News: पलाश के पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि महिला का हाथ पकड़ा तो लाठियों से पीटकर उसकी हत्या कर दी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Sept 2022 4:32 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

मौके पर पहुंची पुलिस। 

Click the Play button to listen to article

Sonbhadra News: म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में बुधवार की सुबह पलाश के पेड़ में नायलान के फंदे से लटकती मिली युवक की नग्न और खून से लथपथ लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। बताते हैं कि मंगलवार की रात कुदरी गांव में एक कार्यक्रम था। उसके समाप्ति के बाद एक महिला अपने घर के लिए जा रही थी।

बताते हैं कि उसी समय वहां पहुंचे आरोपी युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। इससे खफा उसके पति और अन्य ने पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। घटना का खुलासा ना होने पाए इसके लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में ले जाकर शव को लटका दिया। सूचना पाकर बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने, वहां दिखी परिस्थितियां और नजदीक के एक घर से बरामद कपड़े तथा खून लगी लाठी को लेकर पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो कुछ घंटे में ही सच्चाई सामने आ गई। प्रकरण में तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

नायलान के फंदे से युवक का शव लटकता देख लोग हैरान

बताते हैं कि बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब गांव के बाहर स्थित पलाश के पेड़ की तरफ कुछ ग्रामीणों की नजर गई तो उसमें लगे नायलान के फंदे से एक युवक का शव लटकता देख सन्न रह गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रधान को दी। मौके पर पहुंचे प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने देखा कि शव खून से लथपथ है। शरीर पर चोट के भी कई निशान दिखने के दावे किए गए। ग्रामीणों की नजर वहां से कुछ दूर स्थित एक मकान पर गई तो देखा कि उसके आंगन में कपड़ा और खून लगी लाठी पड़ी हुई थी।

मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

इसके आधार पर ग्रामीणों नेयुवक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। युवक की पहचान इंद्रदेव (32) पुत्र धनसिंह निवासी नौडिहा कोतवाली दुद्धी के रूप में होने के बाद मामले की जानकारी उसके घरवालों की दी गई। सूचना पाकर पहुंचे उसके पिता ने भी हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की।

महिला का हाथ पकड़ने के कारण उतारा मौत के घाट: ASP

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्रा (Additional Superintendent of Police Operation Vijay Shankar Mishra) ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की छानबीन में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मंगलवार की रात कुदरी निवासी विनोद अगरिया के घर पर एक छोटा भोज का कार्यक्रम था। उसमें उसका पड़ोसी रामसूरत और उसका समधी हरदेव परिवार सहित पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रामसूरत अपनी पत्नी के साथ अपने घर पर जा रहा था। उसी समय दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी इंद्रदेव जो मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, वह वहां सामने से आ रहा था। उसने अचानक रामसूरत के पत्नी का हाथ पकड़ लिया।

शोर मचाने पर पहुंचे कुदरी निवासी रामसूरत, विनोद अगरिया और हरदेव ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता धनसिंह की तहरीर पर म्योरपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश कराई जा रही है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story