TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: री सीन क्रिएट के जरिए जाना युवक की संदिग्ध मौत का राज, एएसपी की अगुवाई में जांची स्थिति
Sonbhadra News Today: धंधरौल डैम पर दोस्तों के साथ घुमने गए युवक की संदिग्ध मौत का सच जानने के लिए पुलिस ने रविवार को घटनास्थल पर जाकर री सीन क्रिएट किया।
Sonbhadra News Today: स्वतंत्रता दिवस के दिन दोस्तों के साथ जिले के दूसरे बड़े बांध धंधरौल डैम पर दोस्तों के साथ घुमने गए युवक की संदिग्ध मौत का सच जानने के लिए पुलिस ने रविवार को, घटनास्थल पर जाकर री सीन क्रिएट किया। इसके लिए एक मोटे पुतले का सहारा लेकर, घटना की सच्चाई जानने की कोशिश की गई।
मौके पर एएसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ सदर डॉ चारू द्विवेदी के साथ ही मामले के विवेचक क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के साथ ही मृतक के पिता सहित परिवार के अन्य लोगों की भी मौजूदगी रही। आरोपी दोस्त को भी साथ रखा गया। लगभग घंटे भर तक चला घटना का री क्रिएट सीन जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं पुलिस की तकनीकी टीम, मामले से जुड़ी हर बारीकी जांचती रही।
दोस्तों के साथ गया था धंधरौल बांध घूमने, तभी बांध में गिरने से हो गई थी मौत
बताते चलें कि राबटर्सगंज निवासी पशु चिकित्सक का पुत्र रामानुज पांडेय 15 अगस्त को अपने दोस्त मसदूल के साथ धधरौल बांध घूमने के लिए गए हुए थे। दोपहर बाद परिवार के लोगों को सूचना मिली कि रामानुज की धंधैराल बांध में डूबने से मौत हो गई है। परिवार के लोगों का आरोप है कि उसके दोस्त ने ही पीछे से धक्का देकर बांध में गिरा दिया, जिससे रामानुज की मौत हो गई।
हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार के लोगों ने पुलिस ने लेकर अदालत तक का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद मामले में रामपुर बरकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई लेकिन परिवार के लोगों ने रायपुर पुलिस पर सवाल उठाते हुए, एसपी डॉ.यशवीर सिंह से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की गुहार लगाई। इसके बाद एसपी ने विवेचना रामपुर बरकोनिया थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को सौंप दी।
री सीन क्रिएट के लिए युवक के वजन के बराबर बनाया गया था पुतला
रामानुज के वजन के बराबर एक पुतला तैयार कर बांध में गिराया गया। अचानक से बांध में गिरने से क्या स्थिति बनती है, कोई धक्का देगा तो क्या स्थिति बनेगी, कहां शव पाया गया? इन सारी चीजों की स्थितियां जांची गई। कब घटना हुई, कितनी देर बाद परिवार वालों को मामले की जानकारी हुई। जब परिवार के लोग पहुंचे तो मौके की क्या स्थिति थी? इन सारी चीजों की सूक्ष्मता से छानबीन की गई। सीन क्रिएट करते वक्त एक-एक पहलू और प्रश्नों के बारे में वादी डॉ. बनारसी पांडेय और आरोपी तथा युवक के दोस्त मसदूल से जानकारी ली जाती रही। बांध पर जाने से पूर्व किन-किन स्थानों पर युवक और उसके दोस्त गए थे, इसके बारे में भी पूछताछ की गई।
हत्या के एक भी साक्ष्य मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी: एएसपी
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि इस दौरान जो भी चीजें सामने आई हैं, उसका अध्ययन किया जा रहा है। अगर हत्या के एक भी साक्ष्य मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के पिता डॉ. बनारसी पांडेय ने कहा कि वह मामले में न्याय चाहते हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सही तथ्य जल्द ही सामने आएगा।