TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: डीजल तस्करी के सिंडीकेट पर पुलिस का एक्शन, सरगना समेत 18 लोगों पर गैंगस्टर का केस दर्ज
Sonbhadra News: डीजल तस्करी के सिंडीकेट पर पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस मामले में गिरोह के कथित सरगना सहित 18 के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।
Sonbhadra News: इंडियन आयल के अलीनगर (मुगलसराय) डिपो से एनसीएल के लिए लाए जाने वाले डीजल को बीच रास्ते से उड़ाने वाले सिंडीकेट पर पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मामले में गिरोह के कथित सरगना सहित 18 के खिलाफ सोमवार को शक्तिनगर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इससे जहां संबंधितों में हड़कंप है।
प्रयागराज सहित अन्य जगहों पर आपराधिक रिकार्ड: एसपी
वहीं, एसपी डॉ. यशवीर सिंह का कहना है कि इनमें कई के प्रयागराज सहित अन्य जगहों पर आपराधिक रिकार्ड है। जल्द ही, उनकी संपत्ति खंगालने के साथ ही, आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताते चलें कि एसटीएफ वाराणसी की टीम ने पिछले दिनों चंदौली के अलीनगर-दीन दयाल उपाध्याय नगर से लेकर सोनभद्र के ऊर्जांचल और मध्यप्रदेश के सिंगरौली में जड़ जमाए डीजल तस्करी के कथित सिंडीकेट का खुलासा कर सनसनी फैला दी थी।
एसटीएफ की प्राथमिक छानबीन में 22 के खिलाफ मामला दर्ज
एसटीएफ की प्राथमिक छानबीन में 22 लोगों का नाम सामने आया था। इसके बाद 22 के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, दस को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया था। दो एनसीएल कर्मियों सहित अन्य की गिरफ्तारी इसके बाद की गई। जिला प्रशासन की तरफ से ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। वहीं पुलिस की अब तक की जांच में इस मामले में 18 लोगों द्वारा एक संगठित गिरोह चलाए जाने की पुष्टि हुई है। उधर, एसपी डा. यशवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों एनसीएल में डीजल आपूर्ति में गड़बडी को लेकर एक गैंग सामने आया था। उसमें 18 लोगों के खिलाफ सोमवार को गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत किया गया है। सभी 18 के खिलाफ एसटीएफ द्वारा दर्ज कराए गए मामले में चार्जशीट लग चुकी है। उनमें कई लोगों पर प्रयागराज सहित अन्य जगहों पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। आरोपियों की संपत्ति भी खंगाली जाएगी। यह पता लगाया जाया कि अवैध तरीके से कितनी संपत्ति दर्ज की गई है।
एसटीएफ और पुलिस की छानबीन में इनका नाम आया था सामने
कथित गैंग सरगना पुष्पराज यादव पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी गधियॉंव, थाना करछना, जिला प्रयागराज, सीकेडी सिंडीकेट में पिछले कई सालों से शक्तिनगर में डीजल कारोबार के कथित बादशाह का दर्जा रखने वाले मुर्तजा खान पुत्र मो. उमर निवासी परगासपुर, थाना कंधई हनुमानगंज, जिला प्रतापगढ, राजेश कुमार पुत्र दानबहादुर यादव निवासी घाटमपुर कटहरा, थाना हंडिया, जिला प्रयागराज, मो. मकमूल खान पुत्र मो. अयूब निवासी कंधई मधुपुर, थाना कंधई हनुमानगंज, जिला प्रतापगढ़, सलीम अहमद पुत्र मो. इस्तेखार निवासी वार्ड नं. 39 बैढन, सिंगरौली, मध्य प्रदेश, अशोक कुमार यादव पुत्र रामदास यादव निवासी पिपरानाजी, थाना सलेमपुर, जिला देवरिया, एनसीएल में टोटल फ्यूल मैनेजमेंट का टेंडर लेने वाले रमाशंकर यादव उर्फ पप्पू टंडन निवासी परासी, थाना अनपरा, अनुराग यादव पुत्र धनराज यादव, निवासी झीरीहरी, थाना हंडिया, प्रयागराज, अजीत कुमार पुत्र तीर्थराज यादव, निवासी पहाड़पुर, जगतपुर, प्रयागराज, मनीष सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी डेढ़गावां, थाना सकलडीहा, जिला चंदौली, एनसीएल कर्मी अरुण कुमार शर्मा निवासी एमक्यू-505 सेक्टर बी, दुद्धीचुआ कालोनी, थाना विंध्यनगर, स्थाई पता गोरबी, थाना मोरवा, सिंगरौली (एमपी) और राजकुमार सिंह पुत्र स्व. गणेश सिंह निवासी कोडी बरगवां, थाना विंध्यनगर, सिंगरौली, हाल पता बी-610 सेक्टर बी दुद्धीचुआ कालोनी, थाना विंध्यनगर सहित अन्य।