×

Sonbhadra: पति को सबक सिखाने के लिए रचा अपहरण का ड्रामा, सुरक्षित मिली पत्नी

Sonbhadra: पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध होने के शक में एक महिला ने खुद के अपहरण का ड्रामा रच डाला। पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 Sept 2022 4:48 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

पुलिस के साथ सुरक्षित बरामद की गई महिला। 

Sonbhadra: पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध होने के शक में जहां एक महिला ने खुद के अपहरण का ड्रामा रच डाला। वहीं, मौसेरे भाई के जरिए फिरौती मंगवा कर खलबली मचा दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने, जिस मोबाइल से फोन आया था, उसके लोकेशन के आधार पर मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) के पड़रवा पहुंची तो चंद घंटों में ही सारी कहानी सामने आ गई। फिलहाल पत्नी को सकुशल बरामद कर, आइंदा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए, उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। वहीं, इसको लेकर देर तक चर्चा बनी रही।

लापता होने के 24 घंटे बाद आए फोन ने मचाया हड़कंप

घोरावल थाना क्षेत्र के भैंसवार निवासी शिवकुमार की पार्वती (45) से 20 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। बताते हैं कि रविवार को वह अचानक से लापता हो गई। शिवकुमार ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। इसको लेकर वह अभी उधेड़बुन में जुटा हुआ था कि सोमवार की सुबह उसके मोबाइल पर उसकी पत्नी के नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी पत्नी मेरे माता-पिता के यहां सुरक्षित है। उसे पाना चाहते हो तो चुपचाप 80 हजार रुपये दे दो। उसने शिवकुमार को एक खाता नंबर बताया। उन्होंने कहा कि चुपचाप इस खाते में पैसा डाल दो नहीं तो तुम्हारी पत्नी को मार दिया जाएगा या फिर उसे ऐसी जगह भेज दिया जाएगा जहां तुम कभी तलाश नहीं पाओगे। यह सुनकर शिवकुमार की नींद उड़ गई। वह भागता हुआ, घोरावल पुलिस के पास पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।

अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक गोपाल और एसआई रामअवध की अगुवाई वाली टीम ने संभावित जगहों पर तलाश-दबिश शुरू कर दी, जिस मोबाइल से फोन आया था उसके लोकेशन के आधार पर, टीम जब सोमवार की देर रात मिर्जापुर जिले में अहरौरा थाना क्षेत्र के पड़रवा गांव पहुंची तो पता चला कि यहां पार्वती की मौसी का घर है। शिवकुमार को साथ लेकर पुलिस पार्वती के मौसा श्यामा के घर पहुंची तो वह वहां सुरक्षित मिली।

रुपए वसूल पति को सबक सिखाना चाहती थी पत्नी

पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसे अपने पति का किसी दूसरे से अवैध संबंध होने का शक था। उसे इस बात का भी शक था कि वह उस महिला को रुपए भी ले जा कर देता है। हाल के दिनों में शिव कुमार की बढ़ती बेरुखी और और रुपए मांगने में देने पर आनाकानी को देखते हुए पार्वती को इस बात का यकीन हो गया कि उसके पति का जरूर किसी न किसी महिला से अवैध संबंध है।

इस पर उसने पति को सबक सिखाने की ठानी और रविवार को अचानक घर से अपने मौसा के यहां निकल गई। वहां जाने के बाद सोमवार को उसने अपने मौसेरे भाई को विश्वास में लेकर शिव कुमार को फोन करवाया कि उसका अपहरण हो गया है और उससे रुपए की मांग करवाई लेकिन मोबाइल के मिले लोकेशन और मौसा के घर उसकी मिली मौजूदगी ने सारी कहानी सामने लाकर रख दी। मंगलवार को सुपुर्दगी की प्रक्रिया पूरी की गई।

महिला की सकुशल बरामदगी पर पुलिस ने ली राहत की सांस

साथ ही पति पत्नी दोनों को आगे से ऐसी स्थिति न आने पाए इसके लिए जरूरी हिदायत दी गई। महज तीन दिन के भीतर अपहरण की झूठी कहानी रचने का दूसरा मामला सामने आने के बाद जहां लोगों में इसको लेकर खासी चर्चा रही। वहीं, सकुशल बरामदगी पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story