×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra news: कभी साधु-कभी फकीर के वेश में करते थे ठगी, पुलिस ने दबोचा

Sonbhadra news: पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं, इसके आधार पर आगे की छानबीन जारी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 March 2023 9:30 PM IST
Sonbhadra Robertsganj Police Arrested Four Muslim Persons
X

Sonbhadra Robertsganj Police Arrested Four Muslim Persons

Sonbhadra News: पुलिस ने ठगी करने वाले अंतर्प्रांतीय गिरोह का खुलासा किया है। आरोपी साधु बनकर महिलाओं को झांसे में ले लेते थे और ठगी की घटना को अंजाम देकर चंपत हो जाते थे। राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने मामले मेें चार की गिरफ्तारी करने के साथ ही, जिले में ठगी कर उड़ाए गए जेवरातों सहित अन्य सामानों की बरामदगी की है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं, इसके आधार पर आगे की छानबीन जारी है।

पूरी घटना

क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बृहस्पतिवार की शाम राबटर्सगंज कोतवाली में गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर निवासी मंजुलता मौर्या के साथ पिछले दिनों हाइडिल मैदान के पास से ठगी की गई थी। उसके बाद से ही ठगों की तलाश जारी थी। एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से भी इसको लेकर निर्देश दिए गए थे। उक्त के क्रम में एसआई संजय कुमार सिंह की अगुवाई वाली टीम सुराग तलाशने में जुटी हुई थी। उसी दौरान जानकारी मिली कि गिरोह से जुड़े दो बाइक सवार चार व्यक्ति चुर्क रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं। इसके बाद मौके पर आवश्यक घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हुसैन पुत्र नजरूद्दीन, इकबाल पुत्र मो. शराबुद्दीन, खालिक पुत्र लियाकत अली निवासी ठंडानाला, थाना गदरपुर (गुलरभोज), जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखंड, इस्लाम पुत्र अशरफ निवासी कर्मलीपुर, थाना गजरौला, जिला अमरोहा, यूपी बताया। तलाशी में उनके पास से दो चेन, दो कान का झुमका, कनफुल, लाॅकेट, चार बिछिया, एक चंद्रमा, तीन डिब्बा अंगूठी के पत्थर, दो नंबर प्लेट, दो बाइक की बरामदगी की गई। पूछताछ के बाद आरोपियों को धारा 420, 406, 120बी, 506, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।

यह था ठगी का तरीका

सीओ राहुल पांडेय के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि फकीर के वेश में वह काफी वर्षों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में जाकर अंगूठी, पत्थर नग, तांत्रिक विद्या, जादू दिखाकर लोगों को ठगने का काम करता था। चार व्यक्तियों में से दो लोग किसी महिला से, किसी व्यक्ति का पता पूछते हैं। इस बहाने बात करते-करते उसे भूत-प्रेत का भय दिखाना शुरू कर देते हैं। पहने गए जेवरातों को अशुद्ध बताकर कई तरह का भय दिखाते हैं इसके बाद शुद्धीकरण के बहाने गहने को निकलवाकर अपने हाथ में ले लेते हैं। इसके बाद अपनी अंगूठी या चेन देकर सीधा 51 कदम आगे चलने, पीछे न देखने की हिदायत देकर जेवरात-नकदी आदि जो भी सामान हाथ लगा होता है, उसे लेकर चंपत हो जाते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी रॉबर्ट्सगंज, एसआई अफरोज आलम थाना राबर्ट्सगंज, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, नवीन कुमार चौरसिया, कांस्टेबल आशीष कुमार, अल्पित सोनकर, विश्वरंजन प्रताप चौबे प्रमुख रूप से शामिल थे।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story