×

Sonbhadra: पीड़ितों को क्षतिपूर्ति मामले सत्यापन में बरती जा रही उदासीनता, दो थानाध्यक्षों को नोटिस जारी

Sonbhadra News: पीड़ितों को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति मामले को लेकर सत्यापन के दिए गए आदेश के अनुपालन में उदासीनता बरतने वाले दो थानाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तलब किया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Sept 2022 6:13 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (image social media)

Click the Play button to listen to article

Sonbhadra News: पीड़ितों को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति मामले को लेकर सत्यापन के दिए गए आदेश के अनुपालन में उदासीनता बरतने वाले दो थानाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तलब किया गया है। यह कार्रवाई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह की तरफ से की गई है। बताया गया कि पीड़ितों के क्षतिपूर्ति प्रकरण को सत्यापन के लिए थाना प्रभारी हाथीनाला और थाना प्रभारी बभनी को कई बार भेजा गया। इसके लिए आदेश दिए गए लेकिन अब तक भेजे गए मामलों की सत्यापन रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई। न ही इसको लेकर कोई रूचि देखने देखने को मिली।

इससे पीड़ित को मिलने वाला क्षति पूर्ति का मामला अभी तक लंबित पड़ा है। प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संबंधित थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर, जवाब के साथ जहां तलब कर दिया है। वहीं जारी पत्र में कहा गया है कि सत्यापन मामले में उदासीनता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की मंशा के विपरीत है। इसके जरिए कहीं ना कहीं पीड़ितों को मिलने वाले क्षतिपूर्ति में जानबूझकर बाधा डाला जा रहा है। समुचित जवाब न देने पर, मामले को कार्यपालक न्यायमूर्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली को संदर्भित कर दिया जाएगा।

जिला कारागार और आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला कारागार, बालक बाल गृह, वृद्धाश्रम, स्वधार गृह, बालिका बाल गृह, शिशु गृह का औचक निरीक्षण किया। पाया कि कि बालिका गृह स्थल में सुरक्षा के दृष्टि से न ही कोई महिला कांस्टेबल है। न ही कोई सुरक्षाकर्मी तैनात है। इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया। इस दौरान यह भी पाया गया कि बाल गृह बालक में जाली से पार्टीशन किया गया है ,जिससे बालको की पहचान सार्वजनिक हो रही है। इसे छिपाने के लिए, जाली को अविलंब ढंकने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।

वृद्धाश्रम में मिली कई खामी, कर्मियों का पुलिस सत्यापन के निर्देश - वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने पाया कि वृद्धाश्रम में सुचारू और समुचित व्यवस्था नहीं है। वृद्धाश्रम का भवन भी अव्यस्थित है। अभिलेखों की जांच से पता चला कि वृद्धाश्रम में तैनात कर्मचारियों का अब तक पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया गया है। इस पर संबंधित को वृद्धाश्रम में तैनात सभी कर्मियों का पुलिस सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया गया।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story