×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर बगैर पंजीयन चलता मिला नेत्र चिकित्सालय, संयुक्त टीम ने जड़ा ताला

Sonbhadra: बगैर पंजीयन चल रहे नेत्र चिकित्सालय को एसडीएम और प्राइवेट चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी की टीम ने नेत्र अस्पताल को सील कर दिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Jan 2023 7:04 PM IST
Sonbhadra News Today
X

नेत्र चिकित्सालय को सील करता हुआ प्रशासन

Sonbhadra News: प्रसिद्ध सर्जन डा. पीयूष श्रीवास्तव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एक पंजीयन पर दो अस्पताल चलाने, एक दूसरे अस्पताल में मरीज की मौत मामले में, सर्जन के रूप में आरोपी बनने के बाद अब उनके संचालन में बगैर पंजीयन के ही कथित नेत्र चिकित्सालय का संचालन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

टीम ने अस्पताल पर जड़ा ताला

मिली शिकायत के आधार पर मंगलवार की शाम एसडीएम सदर रमेश कुमार और प्राइवेट चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी डॉ. गुरू प्रसाद की मौजूदगी वाली टीम ने कथित अस्पताल में छापेमारी की और प्रथमदृष्ट्या शिकायत सही आने पर, ताला जड़़ने की कार्रवाई की। डॉ. श्रीवास्तव को इसको लेकर एक नोटिस भी थमाई गई है और तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

नेत्रालय को बगैर पंजीयन चलाए जाने की मिल रही थी शिकायत: नोडल डॉ. गुरुप्रसाद

प्राइवेट चिकित्सालयों के नोडल डॉ. गुरुप्रसाद ने बताया कि पिछले कई दिनों से बनारस पाली अस्पताल एवं बालाजी नेत्रालय को बगैर पंजीयन चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए मंगलवार की शाम एसडीएम की अगुवाई में छापेमारी की गई तो मौके पर चार आंख के मरीज भी भर्ती पाए गए। अस्पताल संचालन के लिए कोई पंजीकरण भी नहीं पाया गया। इसे गंभीर अपराध पाते हुए, तत्काल अस्तपाल को सील करने के साथ ही, मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया गया। साथ ही अस्पताल संचालक डॉ. पीयूष श्रीवास्तव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।

डिबाए चुनाव: अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के बीच होगी सीधी टक्कर

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अंतिम दिन अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। शेष पदों पर अकेला पर्चा लिया गया है, जिसकी वजह से अन्य सभी पदों पर अकेला पर्चा लिए जाने की वजह से उनका लगभग निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

इन लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

सहायक चुनाव अधिकारी पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट व रामचन्द्र सिंह एडवोकेट ने पर्चा दाखिल किया है। महामंत्री पद के लिए विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट व राजेन्द्र कुमार यादव एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट व टीटू प्रसाद गुप्ता एडवोकेट ने पर्चा दाखिल किया है। इन्हीं पदों पर 19 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर फूल सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे विरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, सचिव प्रकाशन महेश कुमार एडवोकेट व वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए राजबहादुर सिंह एडवोकेट व गुलाब प्रसाद एडवोकेट एवम् कनिष्ठ सदस्य कार्यकारी के लिए अभिषेक सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

मनोज कुमार जायसवाल एडवोकेट उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे, नवीन कुमार पांडे एडवोकेट सचिव प्रशासन के लिए तथा महेश कुमार सचिव प्रकाशन के लिए एवं अभिषेक सिंह कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए नामांकन पत्र जमा किया।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story