TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: वेतन समझौते के मसले पर ट्रेड यूनियनों के तेवर तल्ख, 9 को पूरे कोल इंडिया में विरोध दिवस का ऐलान

Sonbhadra News: वेतन समझौते में हो रहे विलंब और प्रबंधन के कथित अड़ियल रवैए को लेकर विरोध जताया गया और नौ दिसंबर को पूरे कोलइंडिया सहित एनसीएल की सभी परियोजनाओं में विरोध दिवस का ऐलान।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Dec 2022 11:02 AM IST
Sonbhadra
X

वेतन समझौते के मसले पर ट्रेड यूनियनों के तेवर तल्ख (photo: social media )

Sonbhadra News: विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों (एनसीएल, सीसीएल, ईसीएल, बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एमसीएल, सीएमपीडीआईएल) में वेतन समझौते को लेकर, बने गतिरोध की स्थिति को देखते हुए श्रमिक संगठनों के तेवर तल्ख हो उठे हैं। इसको लेकर बुधवार की रात संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक में वेतन समझौते में हो रहे विलंब और प्रबंधन के कथित अड़ियल रवैए को लेकर विरोध जताया गया और नौ दिसंबर को पूरे कोलइंडिया सहित एनसीएल की सभी परियोजनाओं में विरोध दिवस मनाने का ऐलान किया गया।

एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना में एटक, बीएमएस, एचएमएस, सीटू प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई संयुक्त मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर एनसीडब्ल्यूए-11 की सातवीं बैठक गत 30 नवंबर को कोलकाता में हुई थी जिसमें कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा जेबीसीसीआई की प्रथम बैठक से लेकर सातवीं बैठक तक पूर्णतः अड़ियल रवैया अपनाया गया। प्रबंधन के इस अड़ियल रवैये के चलते एमजीबी को 10.5% से अधिक बढ़ाने पर सहमति नहीं बन पाई। इसके चलते श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों और जेबीसीसीआई सदस्यों को बैठक के बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा। अब संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया है कि वेतन समझौता में हो रही देरी होने और प्रबंधन के अड़ियल रवैये को देखते हुए 9 दिसंबर को पूरे कोल इंडिया (सभी अनुषंगी कंपनियां शामिल) में विरोध दिवस मनाया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे कोलफील्ड लेबर यूनियन (सीटू) के महामंत्री पीएस पांडेय, सीएमएस (एटक) के महामंत्री अजय कुमार, केएसएस (एचएमएस) के महामंत्री अशोक पांडेय, सीटिया(सीटू) के राष्ट्रीय महामंत्री बीके पटेल, एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल, एनसीएल जोन के महामंत्री अरविंद कुमार शाह, बीकेकेएमएस (बीएमएस) के एमपी जोन के महामंत्री राजेश पटेल, अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय, बीकेकेएसएस (बीएमएस) यूपी जोन के महामंत्री मनोज सिंह, अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, कोलफील्ड्स लेबर यूनियन(सीटू) के अशोक कुमार धारी, सीएमएस(एटक) के आदि का कहना था कि 9 दिसंबर को विरोध मनाते हुए एनसीएल की सभी परियोजनाओं में गेट मीटिंग, नारेबाजी जन जागरण का कार्य किया जाएगा। सभी कर्मी काला फीता लगाकर प्रत्येक शिफ्ट में विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कार्यस्थल पर सिर्फ़ वर्क टू रूल कार्य किया जाएगा।

विरोध दिवस को सफल बनाने की तैयारी

बताया कि कोल इंडिया से जुड़ी सभी अनुषंगी कंपनियों में विरोध दिवस को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में एनसीएल में भी सभी ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक कर संयुक्त मोर्चा बनाया गया। कहा कि यदि एक सम्मानजनक वेतन समझौता नहीं हुआ तो हम सब मिलकर पूरे कोल इंडिया में ऐतिहासिक आंदोलन का रास्ता भी चुन सकते हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story