×

Sonbhadra News: सोनभद्र में सात जगहों पर स्थापित किए जाएंगे पावर प्रोजेक्ट, थर्मल-सोलर-हाइड्रा तीनों क्षेत्रों में होगा निवेश

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में जहां इसको लेकर सात प्रस्ताव आए। वहीं इसमें से छह का एमओयू भी फाइनल कर दिया गया। शेष बचे एक प्रोजेक्ट को लेकर भी प्रक्रिया जारी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Feb 2023 9:35 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र में सात जगहों पर नए पावर प्रोजेक्टों की स्थापना की जाएगी। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में जहां इसको लेकर सात प्रस्ताव आए। वहीं इसमें से छह का एमओयू भी फाइनल कर दिया गया। शेष बचे एक प्रोजेक्ट को लेकर भी प्रक्रिया जारी है। इसमें जहां तीन परियोजनाएं थर्मल पावर प्रोजेक्ट की हैं। वहीं रिहंद जलाशय पर एक गीगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट और तीन प्रोजेक्ट सोन नदी के पानी यानी हाइड्रा आधारित हैं। इस दौरान जहां कुल 1,10, 985 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया। इसमें से जहां 74641 करोड़ का एमओयू फाइनल हो गया है। वहीं शेष को लेकर प्रक्रिया जारी है। प्रशासन का दावा है कि इससे 10 हजार से अधिक लोगों के लिए नए रोजगार का सृजन होगा।

पर्यटन क्षेत्र में होगा 50 करोड़ का निवेश

बताते हैं कि एनटीपीसी की तरफ से शक्तिनगर में सुपर क्रिटिकल टेक्नोलाजी आधारित 1600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट, रिहंद जलाशय की कैचमेंट एरिया में एक गीगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। आरईसी लिमिटेड अनपरा में अनपरा ई और ओबरा में ओबरा डी को लेकर कार्य शुरू कराएगा। वहीं तीन कंपनियां कन्हौरा-गुरवल सहित तीन स्थानों पर सोन नदी आधारित लूप पंप स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट की स्थापना करेंगी। सबसे खास बात यह होगी कि इस बार पर्यटन के क्षेत्र में भी एडवेंचर और होटल टूरिज्म के क्षेत्र में 50 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

पूर्व राज्यमंत्री संजीव कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

इसी तरह सोलर पावर प्लांट, इलेक्ट्रिकल वेहिकल्स, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सहित अन्य कई प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे। इससे पूर्व राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़, विधायक अनिल मौर्य, डीएम चंद्रविजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने ने कहा कि सोनभद्र में पहली बार इस तरह का इन्वेस्टर्स समिट आयेाजित हुआ है। प्रदेश सरकार सोनभद्र में निवेश और रोजगार को लेकर गंभीर है। 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश की राजधानी में इनवेस्टर्स समिट होगी, जिसमें भी सोनभद्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

एनटीपीसी सहित कई कंपनियों ने दिए प्रस्ताव के निवेश

वहीं डीएम चंद्रविजय सिंह ने इस समिट को सोनभद्र में रोजगार और निवेश दोनों क्षेत्रों का अहम पड़ाव बताते हुए कहा कि एनटीपीसी सहित कई कंपनियों ने सोनभद्र में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया और उस पर सहमति जताई है। जल्द ही एनटीपीसी एक नए पावर प्रोजेक्ट के कार्य की शुरूआत करने जा रही है। इसी तरह पर्यटन के क्षेत्र में भी 50 करोड़ का निवेश आया है। यह निवेश न सिर्फ पर्यटन बल्कि फिल्म जगत के लिए भी निवेश का द्वार खोलने वाला साबित होगा। स्पोर्टस सहित अन्य क्षेत्रों में भी निवेश को लेकर प्रयास जारी है। सीडीओ सौरभ गंगवार सहित अन्य मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story