×

Sonbhadra News: सोनभद्र में लकड़ी व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, सोते समय की गई वारदात

Sonbhadra News: शनिवार की सुबह पत्नी- बच्चे बाहर आए तो व्यवसाई को मृत देख सन्न रह गए। मौके पर गला रेता हुआ था संघर्ष के निशान थे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 31 Dec 2022 10:05 AM IST (Updated on: 31 Dec 2022 2:27 PM IST)
dead body of girl student lucknow
X

छात्रा की लाश मिलने से सनसनी (photo: social media )

Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंडी तिराहे के पास शुक्रवार की रात एक लकड़ी व्यवसायी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के वक्त व्यवसायी बाहर के कमरे में सो रहा था। शनिवार की सुबह पत्नी- बच्चे बाहर आए तो व्यवसाई को मृत देख सन्न रह गए। मौके पर गला रेता हुआ था संघर्ष के निशान थे। बिस्तर से लेकर फर्श तक खून बिखरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हत्या किसने और किन परिस्थितियों में की? इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बृजेश देव पांडेय (40) पुत्र स्व. धर्मेंद्र कुमार पांडेय निवासी बुड़हर कला ने जिला मुख्यालय (राबर्ट्सगंज) पर चंडी तिराहे के पास मकान बना रखा था। हाइवे किनारे स्थित मकान पर ही लकड़ी का व्यवसाय करता था और पत्नी बच्चों को साथ यहीं रहता भी था। बताते हैं कि शुक्रवार की रात हुआ कहीं गया हुआ था। देर रात होने पर पत्नी बच्चे बाहर वाले कमरे का दरवाजा खुला छोड़ कर अंदर के कमरे का दरवाजा बंद कर सो गए।

बताया जाता है कि बृजेश अक्सर रात को घर आते थे। जब भी ज्यादा देर होती पत्नी -बच्चे बाहर का कमरा खुला छोड़ अंदर का दरवाजा बंद कर सो जाते थे। पिछले 10 दिन से यहीं क्रम बना हुआ था। शुक्रवार की रात बृजेश कब लौटे? उनके साथ कौन था? इसकी परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं है। शनिवार की सुबह 7:30 बजे के करीब तक पत्नी बच्चे बाहर निकले तो बिस्तर पर सोए बृजेश का गला रेता देख सन्न रह गए। देर तक परिजनों का करुण क्रंदन लोगों को गमगीन किए रहा।

आसपास के लोगों से पूछताछ पर जरूरी जानकारी जुटाई

घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी आपरेशन विजयशंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय और चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने मौके का जायजा लिया और परिवार के लोगों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ पर जरूरी जानकारी जुटाई। अभिसूचना विभाग के लोग भी मौके पर जानकारी जुटाने में लगे रहे। फोरेंसिक टीम भी मौके पर ही तलाशने में जुटी रही। सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले पर जल्द खुलासे के लिए कहा। वहीं, एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने भी मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story