×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: गाढ़ी कमाई की लूट के खिलाफ भड़के मजदूर, घंटों कामकाज रखा ठप

Sonbhadra News: शुक्रवार को दोपहर बाद कृष्णशिला परियेाजना से जुड़े संविदा मजदूरों ने कोल हैंडलिंग प्लांट का काम ठप करते हुए जमकर हंगामा किया

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Dec 2022 8:15 PM IST
Sonbhadra News Today
X

हंगामा करते हुए मजदूर। 

Sonbhadra News: खड़िया में संविदा मजदूरों की गाढ़ी कमाई लूटे जाने के मामले में जौनपुर के ब्लाक प्रमुख सहित तीन पर केस और दो की गिरफ्तारी का मामला सामना आने के बाद, शुक्रवार को दोपहर बाद कृष्णशिला परियेाजना से जुड़े संविदा मजदूरों ने कोल हैंडलिंग प्लांट का काम ठप करते हुए जमकर हंगामा किया और संविदा फर्म के कर्ता-धर्ता बताए जा रहे प्रमुख सहित चार को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि धमकाकर, वेतन के रूप में मिलने वाले मेहनताने से हर माह 10 से 12 हजार ले लिए जा रहे हैं।

चार घंटे तक ठप रहा कोल हैंडलिंग प्लांट का काम

परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों और क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने नाराजगी जता रहे मजदूरों को एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच कर कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मजदूर शांत हुए। इसके चलते कृष्णशिला में संबंधित कोल हैंडलिंग प्लांट का काम लगभग चार घंटे तक ठप रहा।


कामकाज ठप कर शुरू की नारेबाजी

बताते चलें कि स्टार ओएंडएम ग्रुप की तरफ से शक्तिनगरऔर कृष्णशिला में कोल हैंडलिंग प्लांट का काम पेटी कांट्रैक्ट पर लिया गया है। शक्तिनगर के खुलासे के बाद कृष्णशिला के भी संबंधित कंपनी के संविदा मजदूर दोपहर एक बजे हंगामे पर उतर आए और कामकाज ठप कर नारेबाजी शुरू कर दी। घंटों बवाल काटने के साथ ही, चार के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र भी पुलिस और कोल प्रोजेक्ट प्रबंधन को सौंपा गया।

हंगामा कर रहे मजदूरों ने लगाया ये आरोप

हंगामा कर रहे मजदूरों का कहना था कि संबंधित कंपनी से जो भी मजदूर जुडे हैं, सभी से मिले वाले 26400 वेतन में से 10 से 12 हजार ले लिया जा रहा है। जो एतराज करता है, उसे ड्यूटी से बैठा दिया जाता है। छुट्टी पर जाने वाले कामगारों का भी वेतन डकारने का आरोप लगाया गया। कर्मियों का कहना था कि कुछ महिलाओं से अंगूठा लगवाकर रकम डकार ली जाती है तो कुछ से नकद और ऑनलाइन माध्यम से धनराशि ले ली जाती है। इसको लेकर अलग-अलग तरह की तीन डायरी होने का भी आरोप लगाया गया।


एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच कराकर दिया कार्रवाई का भरोसा

हंगामे की सूचना पर पहुंचे परियेाजना प्रबंधन के लोग और क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने लगाए जा रहे आरोपों की लिखित प्रार्थना पत्र लेने के साथ ही, एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर चार घंटे बाद संबंधित सीएचपी का काम शुरू हो सका।

बता दें कि खड़िया परियोजना में भी ऐसा ही मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जौनपुर के रामपुर ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर चुकी है। अब कृष्णशिला परियोजना में भी मजदूरों द्वारा किए गए हंगामे और लगाए गए आरोपों ने, संबंधितों के साथ ही, एनसीएल प्रबंधन में भी हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story