×

Sonbhadra News: खूनी फ्लाईओवर से गिरकर युवक ने तोड़ा दम, हाइवे पर हादसे से अफरातफरी

Sonbhadra News: दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से स्वर्णजयंती चौक के पास मंडी समिति की तरफ, एक युवक फ्लाईओवर से गिरा तो अफरातफरी मच गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Jan 2023 7:59 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News Today: जिला मुख्यालय से गुजरे खूनी फ्लाईओवर ने मंगलवार को एक और जान ले ली। फ्लाईओवर से लगभग 60 फीट नीचे गिरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक छानबीन में मामला तेज रफ्तार बाइक का अचानक पिछला चक्का पंचर हो जाने और अनियंत्रित होकर बाइक सुरक्षा दिवार से टकराने के साथ ही, युवक का नीचे गिरना पाया गया है। इससे पहले भी, घटनास्थल पर दो बाइक सवारों की गिरने से मौत हो चुकी है। जिला मुख्यालय के मुख्य चैराहे स्वर्णजयंती चौक का मामला होने के कारण, घटनास्थल पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। मृतक मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के जिगना का रहने वाला है। परिवार वालों को मामले की जानकारी देने के साथ ही, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

इस वजह से हुआ हादसा

बताते हैं कि दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से स्वर्णजयंती चौक के पास मंडी समिति की तरफ, एक युवक फ्लाईओवर से गिरा तो अफरातफरी मच गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फ्लाईओवर पर जांच करने पहुंची पुलिस ने, जहां से युवक गिरा था, वह एक बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था से पड़ी मिली। बाइक का पिछला चक्का पंचर था। तेज रफ्तार वाली बाइक के दोनों चक्के की गोटियां घिस गई थीं। वाहन का एक साइड का इंडीकेटर आदि टूटा गया था। कुछ दूर तक बाइक घिसटी भी थी। इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि घुमावदार मोड़ पर अचानक बाइक का चक्का पंक्चर हो गया, रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सुरक्षा दिवार से टकरा गई और युवक नीचे गिर पडा जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के पास से एक मोबाइल मिला लेकिन वह भी टूटा पड़ा था। उसकी सिम दूसरे मोबाइल में लगाकर उसके परिवार वालों से संपर्क साधा गया और मामले की जानकारी उसके पिता तक पहुंचाई गई। परिवार वालों के पहुंचने के बाद उसकी शिनाख्त जिलाजीत उर्फ सुनील बिंद 28 वर्ष पुत्र कुबेर निवासी जिगना थाना अहरौरा के रूप में हुई। उधर, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज बालमुकुंद मिश्रा ने फोन पर बताया कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का ही सामने आया है। जहां से युवक गिरा था, वहां फ्लाईओवर पर बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई है। उसके परिवार वालों को, हादसे की जानकारी देने के साथ ही शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है।

गंभीर हादसों और संदिग्ध मौतों को लेकर चर्चा में बना रहता है यह फ्लाईओवर

जिला मुख्यालय पर तीन किमी से भी अधिक लंबे फ्लाईओवर पर होते गंभीर हादसों और संदिग्ध मौतों को देखते हुए, लोगों ने इसे खूनी फ्लाईओवर का नाम देना शुरू कर दिया है। जिस जगह घटना हुई, वहां जहां पूर्व में दो बाइक सवार युवकों की भी फ्लाईओवर से सीधे गिरकर मौत हो गई थी। उस दौरान भी मामला सड़क हादसे का ही सामने आया था। जिस जगह घटना हुई, उस जगह अचानक से घुमावदार मोड़ भी है। अगर सामने से कोई वाहन आ रहा है, तो उससे बचने की चक्कर में भी, कई बार हादसे की स्थिति बन जाती है। इससे पहले भी फ्लाईओवर पर हुए हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। जिला मुख्यालय स्थित फ्लाईओवर संदिग्ध मौतों को लेकर खासा चर्चा में रह चुका है।

इससे पहले भी हो चुका है हादसा

वर्ष 2017 में संदिग्ध हाल में फ्लाईओवर पर चार युवकों की मौत का मामला जहां संसद तक सुर्खियां बटोर चुका है। वहीं पिछले वर्ष गोटीबांध निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला कई दिन तक सुर्खियों में बना रहा था। इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था। हालांकि दोनों मामलों में पुलिस ने सड़क हादसे की बात कही थी लेकिन अभी भी लोग दोनों घटनाओं को जहां संदिग्ध मान रहे हैं। वहीं चार की संदिग्ध मौत मामले में एक युवती का जिक्र सामने आने और उसके बारे में अब तक पता न चल पाने को लेकर भी अक्सर चर्चा बनी रहती है। इस हादसे के साथ ही, एक बार फिर से पुराने मामलों को लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है। कांग्रेस की तरफ से फ्लाईओवर पर लगातार होते हादसे और फ्लाईओवर से गुजरने वालों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई कदम न उठाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन का अल्टीमेटम भी दिया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story