×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra: एसपी को फोन पर धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Sonbhadra: काल करने वाले युवक को चिन्हित करने के साथ ही बृहस्पतिवार की देर शाम आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Feb 2023 9:52 PM IST
Sonbhadra Crime
X

Sonbhadra Crime

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के एसपी के सीयूजी और प्रभारी निरीक्षक घोरावल के सीयूजी पर आए धमकी भरे फोन से हड़कंप मच गया। फोन करने वाले युवक ने दोनों नंबर पर काल कर अपशब्द भी कहे। मामले में एसपी के पीआरओ विश्वनाथ प्रताप सिंह और घोरावल के प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता की तरफ से राबटर्सगंज तथा घोरावल थाने में संबंधित नंबर का हवाला देते हुए एफआईआर भी दर्ज करा दी है। बताते हैं कि काल करने वाले युवक को चिन्हित करने के साथ ही बृहस्पतिवार की देर शाम आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया। समाचार दिए जाने तक उससे कड़ी पूछताछ जारी है।

बुधवार की शाम अलग-अलग समय में एक मोबाइल नंबर से एसपी और प्रभारी निरीक्षक घोरावल के सीयूजी पर फोन आया। जिस समय एसपी के सीयूजी पर फोन आया, उस समय फोन पीआरओ विश्वनाथ प्रताप सिंह के पास था। आरोप है कि काल करने वाले युवक ने धमकी देने के साथ ही कई अपशब्द भी कहे। एक बार ही नहीं, बल्कि काल कट करने के बाद दोबरा भी फोन कर धमकी और अपशब्दों से नवाजा। अभी पुलिस इस नंबर से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई थी, कि शाहगंज में मौजूद प्रभारी निरीक्षक घोरावल के सीयूजी पर फोन आया।

मुकदमा दर्ज

प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने काल रिसीव किया तो उन्हें धमकी दी गई। उन्होंने कुछ कहना चाहा तो उन्हें अपशब्द भी कहे गए। प्रभारी निरीक्षक घोरावल की तरफ से घोरावल थाने में और एसपी के पीआरओ की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली में धारा 504 और 507 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले दर्ज करने के साथ ही सक्रिय पुलिस ने देर शाम आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को इससे जुड़ा पूरा खुलासा सामने आ सकता है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story