×

Sonbhadra News: पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 1257 अभ्यर्थी रहे नदारद, तीन दिनों में 3960 ने छोड़ दी परीक्षा

Sonbhadra News: बताते चलें कि छहों परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 2160 अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने का सीटिंग प्लान तैयार किया गया है। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Aug 2024 6:49 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिले में लगातार तीसरे दिन रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छह परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा ली गई। दोनों पालियों में पंजीकृत 4320 अभ्यर्थियों में 1257 ने परीक्षा छोड़ दी। महज 3063 अभ्यर्थियों ने ही इम्तिहान में भाग लिया। तीन दिन लगातार परीक्षा लेने के बाद, अब 30 और 31 अगस्त को परीक्षा ली जाएगी। पहले दिन से ही अच्छी-खासी संख्या में परीक्षा छोड़ने का सिलसिला जारी रहने के कारण, तीन दिन में परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 3960 पहुंच गई है।

जानिए, किस केंद्र पर कितने अभ्यर्थी हुए उपस्थित

आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में पहले और दूसरे पाली में पंजीकृत अभ्यर्थियों के मुकाबले क्रमशः 297 और 310 अभ्यर्थी उपस्थित पाए गए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में पंजीकृत 384-384 अभ्यर्थियों के मुकाबले पहली पाली में 272 ओर दूसरी पाली में 265 अभ्यर्थियों की मौजूदगी दर्ज हुई। राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में पंजीकृत 480-480 अभ्यर्थियों के सापेक्ष प्रथम पाली में 332, द्वितीय पाली में 355 अभ्यर्थी उपस्थित पाए गए। श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर में पंजीकृत 480-480 अभ्यर्थियों में से पहली-दूसरी पाली में 342-342 अभ्यर्थियों की उपस्थिति पाई गई। राजकीय महिला महाविद्यालय छपका में पहली-दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 144-144 अभ्यर्थियों के मुकाबले पहली पाली में 100 और दूसरी पाली में महज 99 अभ्यर्थी ही उपस्थित पाए गए। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में पंजीकृत 240-240 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 169 और दूसरी पाली में 180 अभ्यर्थी ही इम्तिहान देने पहुंचे।

परीक्षा केंद्र से लेकर कंट्रोम रूम तक रखी जा रही सतर्क नजर

बताते चलें कि छहों परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 2160 अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने का सीटिंग प्लान तैयार किया गया है। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। परीक्षा की गंभीरता और पूर्व की परीक्षाओं में पेपर लीक की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए, इस बार खासी सतर्कता बरती जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर जहां सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, परीक्षा केंद्र स्थित कंट्रोल रूम के साथ ही, पुलिस लाइन स्थित सीसी टीवी कंट्रोल रूम के जरिए सभी परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story