×

Sonbhadra News: गिट्टी परिवहन के लिए फर्जी परमिट तैयार करने वाले गिरोह के गैंगस्टर और प्रिंटिंग प्रेस संचालक सहित दो गिरफ्तार

Sonbhadra News: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम में बुधवार को राबटर्सगंज कोतवाली पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Jan 2025 9:15 PM IST
Sonbhadra News: गिट्टी परिवहन के लिए फर्जी परमिट तैयार करने वाले गिरोह के गैंगस्टर और प्रिंटिंग प्रेस संचालक सहित दो गिरफ्तार
X

गिट्टी परिवहन के लिए फर्जी परमिट तैयार करने वाले गिरोह के गैंगस्टर, प्रिंटिंग प्रेस संचालक सहित दो गिरफ्तार (Newstrack)

Sonbhadra News: मार्च 2024 को पकड़ में आने वाले फर्जी परमिट से जुड़े गिरोह पर नए साल के पहले ही दिन गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। गिरोह से जुडे आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद करने के साथ ही, इस गिरोह के लिए प्रिंटिंग प्रेस के जरिए फर्जी परमिट छापने वाले राहुल मौर्य और गिरोह को सिक्योरिटी पेपर के साथ ही, क्षेत्र के क्रशर प्लांटों से सेटिंग कर, गिट्टी उपलब्ध कराने वाले कृष्णा केशरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद दोनों का धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत चालान कर दिया गया।

ऐसे पकड़ में आया था यह गिरोह

गत एक मार्च 2024 को खान विभाग और राबटर्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान श्रृष्टि कंस्ट्रक्शन का बोर्ड लगा यूपी64जी0389 नंबर का वाहन आया। चेक करने पर पता चला कि जिस परमिट पर गिट्टी लोड किया गया है, वह फर्जी है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह ओबरा के राममंदिर से संचालित किया जा रहा है और गिरोह के जरिए उपलब्ध कराए जाने वाले सिक्योरिटी पेपर के जरिए फर्जी परमिट की छपाई करमा थाना क्षेत्र के धौरहरा स्थिति प्रिंटिग प्रेस से की जा रही हैं

जांच में इन-इन क्रशर प्लांटों के पाए गए थे फर्जी इनवाइस

जांच के दौरान आठ फर्जी इनवाइस पाए गए थे। पड़ताल में पता चला था कि यह फर्जी इनवाइस विंध्य स्टोन प्रोडक्ट बिल्ली मारकुंडी, मां स्टोन प्रोडक्ट बिल्ली मारकुंडी, मां थावे देवी स्टोन प्रोडक्ट बिल्ली मारकुंडी, काशी इंजीनियर्स बिल्ली ओबरा, मेसर्स वैभव ग्रुप बिल्ली मारकुंडी के नाम से जारी किए गए हैं।

परमिट फर्जीवाड़े में इनके नाम आए थे सामने

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पकड़े गए ट्रक पर मौजूद मिले राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब हुअरा गांव निवासी चेतन पाल, एहसान के अलावा, प्रिंटिंग प्रेस संचालक राहुल मौर्य निवासी धौरहरा करमा, पप्पू पाल, राजा चौबे औरा सिक्योरिटी पेपर के साथ ही वाहन चालकों-संचालकों को फर्जी परमिट उपलब्ध कराने की अहम क़ड़ी कृष्णा केशरी निवासी राम मंदिर कालोनी ओबरा के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना तथा खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

आर्य समाज चौराहा से की गई दोनों की गिरफ्तारी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम में बुधवार को राबटर्सगंज कोतवाली पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया। इसके क्रम में बृहस्पतिवार को राहुल मौर्य और कृष्णा केशरी की ओबरा के वीआईपी रोड आर्य समाज चौराहा से चौकी प्रभारी हिंदुआरी आशुतोष कुमार राय की अगुवाई वाली टीम की तरफ से गिरफ्तारी की गई।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story