×

Sonbhadra News: 38वां अंतर्राज्यीय क्रिकेट, रेलवे को रौंदकर चोपन पहुंचा फाइनल में, मेजबान टीम से होगी खिताबी मुकाबला:

Sonbhadra News Today: 22 जनवरी को होने वाले खिताबी मुकाबले में चोपन और मेजबान टीम के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Jan 2025 6:39 PM IST
Sonbhadra News Today 38th Inter State Cricket Chopan Reached Final After Defeating Railway Team
X

Sonbhadra 38th Inter State Cricket Chopan Reached Final After Defeating Railway Team

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, दुद्धी स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन पर खेला जे रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच चोपन के नाम रहा। चोपन की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे (मुगलसराय) की टीम को 50 रनों से रौंदकर यह मुकाबला जीत लिया और इसी के साथ टीम फाइनल में पहुंच गई। 22 जनवरी को होने वाले खिताबी मुकाबले में चोपन और मेजबान टीम के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

शानदार अर्धशतकीय पारी बनी बड़े स्कोर का आधार:

मैच रेफरी मोहम्मद शमीम अंसारी के मुताबिक टॉस जीतकर चोपन के कैप्टन प्रभात ने पहले बल्लोजी का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर बैट्समैन साहिल ने जहां 32 गेंद पर आठ छक्के और एक चौके लगातार 62 रनों की आतिशी पारी दिखाई। वहीं, निर्भय ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 32, सारांश ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 27 तथा यशस्वी ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 22 रनों की पारी खेली। पीडीडीयू नगर के प्रतीक ने 28 रन देकर तीन,, विनोद व अजमत ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया।

महज 166 रन पर सिमट गई रेलवे की पूरी टीम:

जवाबी पारी खेलने उतरी पीडीडीयू नगर रेलवे की पूरी टीम महज 18.01 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। सचिन ने 24 गेंदों पर पांच छक्के, चार चौके की मदद से शानदार 50 रन बनाए। वहीं, अभिषेक एक छक्के, दो चौके की मदद से 22, शुभम ने दो छक्के, दो चौके की मदद से 21 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। चोपन के प्रवेश ने 33 रन देखकर तीन, रोशन और कार्तिक ने दो-दो खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी ने सर्वाधिक रन बनाने वाले साहिल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा। अंपायरिंग सुनील गुप्ता और रजत राज ने की। कमेंटेटर की भूमिका सुनील जायसवाल और सलीम खान ने निभाई। स्कोरिंग का कार्य राजू शर्मा और निशांत मोहन ने किया। आयोजन समिति के मुकाबला फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा जिसमें मेजबान दुद्धी और चोपन के बीच खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story