×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra: सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हो गए 443 जोड़े, 438 ने लिए फेरे, पांच का कराया गया निकाह

Sonbhadra: दुद्धी ब्लाक में 183, राबर्ट्सगंज ब्लाक के डायट परिसर में 85, घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय देवली मय केवली में 89 और चोपन ब्लाक के रेलवे फुटबाल मैदान चोपन में 86 जोड़ों की सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Nov 2024 6:32 PM IST
Sonbhadra News
X

सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हो गए 443 जोड़े (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय सहित चार ब्लाक मुख्यालयों पर सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। इस दौरान 443 जोड़े विवाह बंधन में बंध कर एक-दूजे के हो गए। इसमें से 438 जोड़ों ने जहां फेरे लिए। वहीं, पांच का निकाह कराया गया। सभी जोड़ों को गृहस्थी से जुड़ी जरूरी सामग्रियां, उपहार भेंट करने के साथ ही, मंत्री, विधायक, अफसरों की तरफ से सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया गया।

यहां-यहां हुआ सामूहिक विवाह, इनकी रही प्रमुख मौजूदगी

दुद्धी ब्लाक में 183, राबर्ट्सगंज ब्लाक के डायट परिसर में 85, घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय देवली मय केवली में 89 और चोपन ब्लाक के रेलवे फुटबाल मैदान चोपन में 86 जोड़ों की सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई। डायट परिसर में सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, रेलवे फूटबाल मैदान चोपन में राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गौंड़, ब्लाक प्रमुख चोपन लीला गौंड़, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय देवली मय केवली में प्रमुख दीपक पटेल, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, भाऊराव पीजी कालेज दुद्धी में प्रमुख रामनरेश पासवान, श्रवण कुमार गौंड़, विधायक दुद्धी के प्रतिनिधि अवध नारायण यादव सहित अन्य ने जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

सज-धजकर निकली बारात, घरातियों ने किया सेवा-सत्कार

जहां कुल 443 जोड़ों में पांच जोड़ों की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह पढ़वाकर कराई गई। वहीं, शादी से पूर्व सज-धजकर बारात निकाली गई। कार्यक्रम की व्यवस्था में जुटे लोगां ने घरात पक्ष की भूमिका निभाते हुए, बारात में आए लोगों के लिए भोज का आयोजन किया गया। लाभार्थियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

जोड़ों को गृहस्थ जीवन के लिए दिए गए कई उपहार

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक वधू के खाते में 35 हजार बैंक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से भेजे जाएंगे। वहीं, 10 हजार की सामग्री उन्हें प्रदान की गई, जिसमें एक जोड़ी बिछिया चॉदी की, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक गद्दा, एक कम्बल, दो बेडशीट, दो तकिया, एक बक्सा, एक टेबल फैन, एक तीन लीटर का कुकर, एक डीनर शेट स्टील का, एक श्रृंगारदान, एक लेडीज घड़ी, एक दीवाल घड़ी, एक कलश, एक साड़ी कढ़ाईदार, पैंट-शर्ट का कपड़ा, चुनरी, भांवर के लिए गुलाबी फेटा आदि सामान शामिल रहा।

इनकी भी रही मौजूदगी

शादी समारोह में एडीएम (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी सहित अन्य मौजूद रहे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story