×

Sonbhadra News: लग्जरी कार के जरिए उड़ीसा से वाराणसी लाई जा रही थी गांजा की खेप, एक गिरफ्तार

Sonbhadra News: गांजे की खेप उड़ीसा से वाराणसी के लिए लाई जा रही थी। इस तस्करी के लिए लंबे इसय से लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया जा रहा था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 April 2025 5:44 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: शाहगंज पुलिस की तरफ गांजे की बड़े खेप बरामदगी के 24 घंटे के भीतर करमा पुलिस ने गांजा तस्करी से जुड़े एक गिरोह का खुलासा करते हुए 16 लाख 10 लाख का गांजा (82 किलो) बरामद करने और एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। दावा किया जा रहा है कि यह गांजे की खेप उड़ीसा से वाराणसी के लिए लाई जा रही थी। इस तस्करी के लिए लंबे इसय से लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया जा रहा था। पकड़े गए तस्कर का एनडीपीएस एक्ट के चालान करने के साथ, गांजा मंगवाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक करमा राजकुमार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने करमा गांव तिराहे के पास से शनिवार की देर रात उड़ीसा के नंबर वाली एक कार को कब्जे में ले लिया। उसे रोककर तलाशी ली गई तो कार में छिपाकर रखा गया 82 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस का दावा है कि बरामद किए गए गांजा की बाजारू कीमत 16 लाख 40 हजार है।

वाराणसी ले जाई जा रही थी पकड़ी गई खेप

पुलिस के मुताबिक कार के साथ पकड़े गए वाहन स्वामी ’हरेश रंजन होता’ पुत्र मानाभंजन होता निवासी जगन्नाथ कालोनी थाना अईथापाली जिला संबलपुर, उड़ीसा ने बताया कि जिस कार से गांजा की तस्करी की जा रही थी, वह उसी का है। वह किसी के कहने पर या फिर स्वयं से अपनी कार के जरिए उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी और आस-पास के जिलों में पहुंचाने का काम करता है। इसके लिए उसे काफी अच्छी कीमत मिलती है।

सतीश नामक व्यक्ति ने मंगवाया था गांजा

शनिवार की रात जिस गांजे की बरामदगी हुई, उसे सतीश नामक व्यक्ति द्वारा मंगवाया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सतीश ने उसे यह गांजा लेकर वाराणसी पहुंचने के लिए कहा था। इसी क्रम में वह, उड़ीसा से गांजा के बंडल कार की डिग्गी में रखकर वाराणसी जा रहा था। कामयाबी पाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के अलावा एसआई जितेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल शैलेंद्र प्रकाश, सूर्या सिंह, विजय प्रसाद गोंड़ की भी भूमिका अहम रही।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story