×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: यातायात नियमों की दी सीख, पुलिसकर्मियों, विद्यार्थियों, नेक व्यक्तियों का किया सम्मान, समापन समारोह में विविध कार्यक्रम:

Sonbhadra News: कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोगों को यातायात नियमों की सीख देते हुए, इसके पालन की अपील की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Nov 2024 6:04 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)
X

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: डाला स्थित रामलीला मैदान पर शनिवार को यातायात जागरूकता माह के समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका और सबसे अधिक चालान की कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों, जागरूकता से जुड़ क्विज, कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोगों को यातायात नियमों की सीख देते हुए, इसके पालन की अपील की गई।


जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। छात्र/छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया। पुलिसकर्मियों, “गुड सेमेरिटन” (नेक आदमी)” को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही, यातायात माह के दौरान गुरुनानक इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज और राजकीय बालिका इण्टर कालेज रॉबर्ट्सगंज में आयोजित यातायात जागरुकता संबंधित क्विज/निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, सांत्वना पुरस्कार वितरित कर उन्हे अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया ।


प्रार्थना के समय बच्चों को दी जाए यातायात नियमांे की जानकारी: डीएम

डीएम बीएन सिंह ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जरूरी है कियातायात नियमों का पालन करें। यात्रा निर्धारित समय से 10 मिनट पहले आरंभ कर दें ताकि ओवर स्पीड में गाड़ी को चलाने की आवश्यकता न पड़े और निर्धारित समय में अपने गंतव्य स्थल कार्यालय, बस, रेलवे स्टेशन, हेलीपैड पर पहुंच सकें। शिक्षकों, विद्यालय संचालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के पालन के लिए विद्यालयों में बच्चों को प्रार्थना के समय यातायात नियमों की जानकारी दी जाए। वाहन चलाते समय हेलमेट-सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।


ओवरस्पीड से बचें, नियमों का पालन करें: एसपी

पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा कि ओवर स्पीड गाड़िया चलाने के कारण अनेक प्रकार की दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है, भारत देश में पिछले 2 वर्ष के आंकड़े में 3 लाख 50 हजार लोगों की मृत्यु वाहन दुर्घटना के कारण हुईं है, जो मृत्यु के अन्य किसी आंकड़ों से काफी अधिक है, इससे पहले इसमें भी ज्यादातर युवा वर्ग के लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं, इसलिए शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट व शीटबेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहनों का संचालन करें। वाहन संचालन के समय क्या करें और क्या न करें के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये, क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं रांग साईड गाड़ी के संचालन के कारण होती है, इसका विशेष ध्यान देने की जरूरत है, कि लोग अपने साइड से ही वाहन का संचालन करें।


यातायात माह में 24515 वाहनों का चालान, 2.79 करोड़ वसूले गए

बताया गया कि यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 24515 वाहनों का चालान किया गया और 27982900 रूपये (दो करोड़ उन्यासी लाख बयासी हजार नौ सौ रुपये) का शमन शुल्क वसूला गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डाला शिव कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story