×

Sonbhadra Accident News: यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर हादसा, महाकुंभ से श्रद्धालुओं से लेकर लौट रही कार पलटी, तीन महिलाओं सहित आठ घायल, एक रेफर

Sonbhadra News Today: जिले में पखवाड़े भर के भीतर महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ, यह छठा हादसा हुआ है। इससे पहले हुए हादसे में जहां अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, 11 से अधिक श्रद्धालु घायल हो चुके हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Feb 2025 6:26 PM IST
Sonbhadra News Today Accident on UP Chhattisgarh Border
X

Sonbhadra News Today Accident on UP Chhattisgarh Border

Sonbhadra Accident News: सोनभद्र, महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही कार बृहस्पतिवार को वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर छत्तीसगढ़ सीमा से सटे पोखरा में अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार सवार तीन महिलाओं सहित आठ घायल हो गए। उापचार के लिए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहां एक की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा गांव निवासी विरेंद्र कुमार 40 वर्ष, भगंदर प्रसाद 29 वर्ष, कोदयी बाई 60 वर्ष, इंदू शर्मा 54 वर्ष, श्याम नारायण 59 वर्ष, बसंत लाल 61 वर्ष, धनेश्वर प्रसाद 69 वर्ष, सुमित्रा 43 वर्ष माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे। स्नान के बाद बृहस्पतिवार को वहां से घर के लिए वापस लौट रहे थे। दोपहर बाद कार जैसे ही छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा पहुंची, अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार सवार उपरोक्त सभी लोग घायल हो गए। चीख-पुकार पर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पहुंची पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस से लेकर बभनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां इंदू शर्मा की हालत गंभीर पाते हुए, प्राथमिक उपाचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

जिले में महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ हुआ छठा हादसा

जिले में पखवाड़े भर के भीतर महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ, यह छठा हादसा हुआ है। इससे पहले हुए हादसे में जहां अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, 11 से अधिक श्रद्धालु घायल हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को हुए हादसे के बाद घायलों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच चुकी है। श्रद्धालुओं के साथ आए दिन हादसों से जहां, आवागमन कर रहे लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है। वहीं, हादसों के पीछे वाहनों की तेज रफतार के साथ, लगातार घंटों ड्राइविंग को हादसों का बड़़ा कारण बताया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के साथ हुए हादसों ने कंपा दी रूह

बृहस्पतिवार को हुए हादसे में संयोग ने जहां बाल‘-बाल बड़ा हादसा बचा लिया। वहीं, इससे पूर्व जिस तरह के हादसे हुए उसने रूह कंपा दी। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में हुए हादसे ने जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदगियां छीन ली। वहीं, बभनी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में चार सवार चार की मौत ने हर किसी के जेहन को झिंझोंड़ कर रख दिया।



Admin 2

Admin 2

Next Story