×

Sonbhadra News: किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन शिकायत पर दर्ज हुआ था केस

Sonbhadra News: इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रविवार की दोपहर बाद धारा 363, 506, 376 आईपीसी और पाक्सो एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Nov 2024 6:26 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- News Track)
X

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिजरी गांव से छह माह पूर्व लापता हुई किशोरी मामले में अब जाकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लापता चल रही पीड़िता को बरामद करने के साथ ही, अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मई के पहले सप्ताह मंे लापता किशोरी के मामले में एसपी से ऑनलाइन शिकायत के बाद, सितंबर माह में अपहरण का केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रविवार की दोपहर बाद धारा 363, 506, 376 आईपीसी और पाक्सो एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।

यह थी शिकायत जिस पर दर्ज हुआ था केस

चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल के जरिए एसपी से शिकायत की थी। इसके जरिए अवगत कराया था कि उसकी बेटी को आठ मई 2024 की शाम छह बजे के करीब मोनू पुत्र कमला निवासी बोझे थाना नौगढ़, चंदौली ने भगाकर गायब कर दिया है। इसको लेकर थाने से मदद न मिलने पर कोर्ट की शरण ली। वहां से विस्तृत जांच का आदेश दिया गया। इसके क्रम में वह चौकी चुर्क पहुंची तो उस पर मामले में सुलह के लिए दबाव बनाया जाने लगा। शिकायतकर्ती ने आरोपी मोनू पर, बेटी की आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर वायरल करने और जन से मारने, घर फूंक देने की धमकी देने के आरोप भी लगाए। इसका संज्ञान लेते हुए, 25 सितंबर 2024 को राबटर्सगंज कोतवाली में धारा 363, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया।

पीड़िता की बरामदगी के बाद बढ़ी दुष्कर्म-पाक्सो एक्ट की धारा

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से एएसपी (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस को पीड़िता की बरामदगी और आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। पीड़िता की बरामदगी के बाद प्रकरण में धारा 376 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। इसके क्रम में राबटर्सगंज चौकी इंचार्ज कमलनयन दूबे की अगुवाई वाली टीम ने रविवार को आरोपी मन्नू उर्फ मोनू 22 वर्ष पुत्र कमला निवासी बोझ, थाना नौगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उधर, मोबाइल चोरी से जुड़े एक मामले में शिवा डोम पुत्र रमेश डोम निवासी कांशीराम आवास को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसका भी चालान कर दिया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story