×

Sonbhadra News: डेढ़ साल पहले की थी बेटे की हत्या, अब पिता को हत्या की धमकी, सगे भाइयों सहित छह पर केस दर्ज

Sonbhadra News: पांच मार्च 2023 को पेढ़ निवासी मंगल पाल के पांच वर्षीय पुत्र अनुराग पाल की घर के पास खेलते समय आइसक्रीम दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया गया था। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जहां सड़क पर उतरकर बवाल काटा था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 1 Jan 2025 9:32 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ़ गांव से मार्च 2023 में पांच वर्षीय मासूम की अपहरण कर की गई हत्या से जुड़े आरोपियों की तरफ से पिता को भी हत्या की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी गई तहरीर में दुकान जाते समय पकड़कर पिटाई और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में सगे भाइयों सहित छह के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 115(2), 351(2), 352 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

घर से खेलते समय किया गया था अपहरण, मिर्जापुर में मिली थी लाश

बताते चलें कि गत पांच मार्च 2023 को पेढ़ निवासी मंगल पाल के पांच वर्षीय पुत्र अनुराग पाल की घर के पास खेलते समय आइसक्रीम दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया गया था। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जहां सड़क पर उतरकर बवाल काटा था। वहीं, मासूम का शव मिर्जापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बगहा गांव स्थित तालाब से बरामद किया गया था। जमीनी विवाद से जुड़े प्रकरण में हत्या की बात सामने आई थी। मामले में दो पेशेवर सहित सात पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफतारी की गई थी।


जमानत पर छूटकर आने के बाद गवाहों को दी गई थी धमकी

जमानत पर छूटकर आने के बाद हत्यारोपियों की तरफ से अक्टूबर 2023 में गवाहों को धमकाने का मामला सामने आया था। मंगल पाल ने 20 जनवरी 2024 को घोरावल थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसने अपने पुत्र की हत्या के मामले में राजेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे में परमेश्वर पाल निवासी पेढ़़ मुख्य गवाह हैं। आरोप लगाया था कि 28 अक्टूबर 2023 को जब परमेश्वर घोरावल से अपने घर आ रहे थे। शाम छह बजे के करीब रास्ते में उन्हें राजेश यादव ने रोक लिया और धमकी दी कि मुकदमे में मेरे विरुद्ध गवाही करोगो तो तुम्हारे व तुम्हारे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा। मंगल पाल का कहना था कि यह बात उन्होंने अब जाकर बताई, जिस पर वह तहरीर दे रहा है। पुलिस ने मामले में धारा 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था।


अब मारपीट-हत्या की धमकी का लगाया गया आरोप

अब घोरावल पुलिस को मंगल पाल की तरफ से जो तहरीर दी गई है, उसमें मारपीट करने और हत्या की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है। 22 दिसंबर 2024 के घटना का जिक्र करते हुए मंगल पाल की तरफ से घोरावल पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि वन विभाग के लोग वन विभाग की जमीन का गढ्ढा पाटने के लिए फावड़ा मांगे। उन्हें फावड़ा देकर, वह शानू की दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। वहीं, उसके भाई भी खड़े थे।

आरोप है कि उसे और उसके भाई को राजेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव, अमरजीत यादव पुत्र शिवशंकर यादव, इंद्रजीत यादव पुत्र शिवशंकर यादव, दिनेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव, रमाशंकर यादव पुत्र स्व. रामनाथ यादव, शिवशंकर यादव पुत्र स्व. रामनाथ यादव निवासी पेढ़ ने पकड़ लिया। दोनों लोगों के साथ मारपीट की। जाते समय धमकी दी कि घटना की शिकायत करने पर जान से मार दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है। बता दें कि जिन छह लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है, उसमें राजेश, अमरजीत और इंद्रजीत, पीड़ित के पुत्र की हत्या में नामजद हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story