TRENDING TAGS :
Sonbhadra : संशोधन विधेयक के खिलाफ अधिवक्ता स़ड़क पर उतरे, निकाला पैदल मार्च, रजिस्ट्री-ट्रेजरी दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन
Sonbhadra News: संशोधन विधेयक के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध जारी है। इसको लेकर मंगलवार को जहां अधिवक्ताओं ने जिले के सभी सब रजिस्ट्रार दफ्तरों, ट्रेजरी दफ्तरों पर धरना-प्रदर्शन कर संशोधन विधेयक वापस लेने की आवाज उठाई।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध जारी है। इसको लेकर मंगलवार को जहां अधिवक्ताओं ने जिले के सभी सब रजिस्ट्रार दफ्तरों, ट्रेजरी दफ्तरों पर धरना-प्रदर्शन कर संशोधन विधेयक वापस लेने की आवाज उठाई। वहीं, जिला मुख्यालय पर जिला कचहरी परिसर से स्वर्णजयंती चौक तक पैदल मार्च निकालकर गहरा आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं के पूरी तरह न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण, जहां वादकारियों को मायूस होकर लौटना पड़़ा। वहीं, रजिस्ट्री दफ्तर में भी पूरे दिन सन्नाटे की स्थिति बनी रही।
जिला मुख्यालय पर सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र की अगुवाई में पैदल मार्च निकालकर जहां आवाज बुलंद की गई। वहीं, सब रजिस्ट्रार दफ्तर पर अखिलेश कुमार मिश्र, सुनील मालवीय आदि ने धरना-प्रदर्शन करते हुए विधेयक के विरोध में आवाज उठाई। कहा कि इस विधेयक के जरिए अधिवक्ताओं के अधिकारों पर रोक और उन्हें कमजोर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जब तक कि संशोधन विधेयक वापस नहीं हो जाता तब तक विरोध जारी रहेगा।
उधर, दुद्धी तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में दुद्धी बार और सिविल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने उप-निबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव, नंदलाल अग्रहरि ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक पूरी तरह से अधिवक्ता विरोधी है। कहा कि सरकार की तंद्रा तोड़ने के लिए रजिस्ट्री दफ्तर और ट्रेजरी दफ्तर के घेराव, धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।
अधिवक्ताओं को हितों पर दिया जाए ध्यान
कहा गया कि अधिवक्ता कल्याण निधि पर सरकार का ध्यान नहीं है। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। पुलिस अधिवक्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। उनकी हत्याएं की जा रही हैं। इस पर संजीदगी दिखाने की बजाए सरकार अधिवक्ता संशोधन बिल लाने के प्रयास में जुटी हुई है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दौरान अशोक गुप्ता, अरुणोदय जौहरी, जवाहर लाल गुप्त, उमेश पांडेय, रविन्द्र यादव, चंदमणि यादव, विद्यापति, आशुतोष मिश्रा, आदर्श जायसवाल, संतोष कुशवाहा, अभिनय जायसवाल, कार्तिक यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।