×

आंबेडकर पर मचे सियासी बवाल के बीच सपा ने बोला हल्ला, अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग

Sonbhadra News: अगुवाई कर रहे जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि गृह मंत्री ने बाबा साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे सपा किसी हालत में बर्दाश्त नहीं कर सकती।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2024 5:26 PM IST
Sonbhadra News
X

आंबेडकर पर मचे सियासी बवाल के बीच सपा ने बोला हल्ला (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी और उस पर मचे सियासी बवाल के बीच, सपा की तरफ से हल्ला बोलने का क्रम शुरू हो गया है। जिला महासचिव सईद कुरैशी की अगुवाई में शनिवार को दर्जनों सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट धमक पड़े। भाजपा पर संविधान की हत्या का आरोप लगाते हुए, गृहमंत्री के कथित बयान पर खासा हल्ला बोला। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए, अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग की।

टिप्पणी से दलित, पिछड़े और वंचित समाज की भावनाएं हुई आहतः सपा

अगुवाई कर रहे जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि गृह मंत्री ने बाबा साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे सपा किसी हालत में बर्दाश्त नहीं कर सकती। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी से दलित, पिछड़े और वंचित समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि इससे भाजपा की संविधान विरोधी भावना भी प्रगट होती है।

गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो सपा जनांदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होगी। पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि बाबा साहब की ही देन है कि सभी वर्ग के गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है। भाजपा सरकार इसे खत्म करने पर तुली हुई है। पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि गृह मंत्री की टिप्पणी भारतीय संविधान के जनक और दलित-वंचित समाज के भगवान का दर्जा रखने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान है। किसी भी हालत में दलित-वंचित समाज इसे सहन नहीं कर सकता।

इनकी भी रही प्रमुख मौजूदगी

पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव, अनिल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष वेदमणि शुक्ला, सुरेश यादव, रामप्यारे सिंह पटेल, रामाशंकर यादव, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, रमेश कुमार वर्मा, प्रकाश यादव, भगवान यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता गौड़, सुनील गौड़, अच्युतेश गौतम, पवन पटेल, सत्यम पांडेय, फारूक अली जिलानी, कृपाशंकर चौहान, परशुराम यादव, राजकुमार, रमेश कुमार बागी, प्रदीप कन्नौजिया, रमाशंकर वर्मा, संतोष पासवान, चंद्रभूषण यादव, मनीचंद्र कनौजिया, भोलानाथ निषाद, शिवनारायण चौहान, राजेंद्र यादव, रामसजीवन अहीर, विमलेश पटेल, विश्राम पटेल, बाबू हाशमी, लाल बहादुर पाल, डॉ. केडी सिंह, विष्णु कुशवाहा, नीतीश कुमार, अजीत कन्नौजिया, शिवशंकर खरवार, रजत मिश्रा, पीयूष यादव, मोहन मिश्रा सुरेंद्र यादव, अमित कुशवाहा, रामसेवक, अमृतलाल यादव, बबुंदर मौर्या, निरंजन भारती, शारदा प्रसाद भारती, आशुतोष मिश्रा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story