×

Sonbhadra : अद एस की नई कार्यकारिणी का किया गया विस्तार, सदस्यता अभियान-पंचायत चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति

Sonbhadra News: सोनभद्र में अपनी जड़ें और मजबूत करने में जुट गई है। शुक्रवार को अनपरा में हुई बैठक में जहां इसको लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं, नई जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, जिले के साथ ही, विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Feb 2025 8:48 PM IST
Sonbhadra News
X

 Sonbhadra News (Pic- Social- Media)

Sonbhadra News : लोकसभा, विधानसभा और जिला पंचायत के चुनाव में मजबूत पैठ दर्ज कर चुकी अद एस अब पंचायत चुनाव के लिए, सोनभद्र में अपनी जड़ें और मजबूत करने में जुट गई है। शुक्रवार को अनपरा में हुई बैठक में जहां इसको लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं, नई जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, जिले के साथ ही, विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई।

जिलाध्यक्ष अजंनी पटेल जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव व्यापार मंच नन्दलाल वर्मा, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव, प्रदेश सचिव युवा मंच आलोक पांडेय, प्रदेश सचिव एससी-एसटी मंच सुनील रावत ,प्रदेश कार्यकारिणी प्रीति सिंह आदि की मौजूदगी बनी रही। संचालन की जिम्मेदारी संकटमोचन झा ने संभाली। इस दौरान जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच चंद्रशेखर पटेल , जिलाध्यक्ष किसान मंच बिरेंद्र बहादुर पटेल, जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच शिवदत्त दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष एससी-एसटी मंच प्रभुनाथ खरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत मंच रामसुरेश कुशवाहा सहित अन्य की भी मौजूदगी बनी रही।

इनको-इनको जिला कार्यकारिणी में किया गया शामिल:

सुरजीत पटेल, विनोद यादव, शिब्बू शेख, अरूण पटेल, प्रवीण त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार बौद्ध, संकटमोचन झा, कृष्णकांत कुशवाहा, मुकेश पटेल तरंग, सुरेंद्र सिंह राजपूत को जिला महासचिव, श्यामसुंदर पटेल, सौरभ मौर्या, राकेश पटेल, अमित पटेल, बाबूराम पटेल, सतीश पटेल, संतोष कन्नौजिया, विजय पटेल, रामधनी पटेल, संतोष पटेल को को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला मीडिया सचिव महेंद्र पटेल, विकास पटेल, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह पटेल को बनाया गया है। सदस्य जिला कार्यकारिणी में ऋषि पटेल, रामलाल प्रजापति, केडी पटेल, रिंकू गुप्ता, नंदलाल भारती, दशरथ पनिका, इंद्रजीत डोम, दीपक राजपूत, नजमा (सोनी खान), नंदू पटेल और ओम प्रकाश पटेल को शामिल किया गया है।

इनको-इनको सौंपी गई जिले के विभिन्न मंचों की कमान

जिलाध्यक्ष युवा मंच पुष्पराज सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष महिला मंच स्नेहलता पाण्डेय, जिलाध्यक्ष किसान मंचविरेन्द्र बहादुर पटेल, जिलाध्यक्ष श्रमिक मंच कुलदीप पाल, जिलाध्यक्ष व्यापार मंच नागेश्वर पटेल, जिलाध्यक्ष छात्र मंच अभिषेक अग्रहरी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच आसिफ अहमद, जिलाध्यक्ष एससी-एसटी मंच हरि प्रसाद धांगर, जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच आजाद भाई पटेल, जिलाध्यक्ष विधि मंच संतोष पटेल, जिलाध्यक्ष पंचायत मंच राम सुरेश कशवाहा, जिलाध्यक्ष सहकारिता मंच प्रवीण पटेल जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच सर्वेश सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच अरूण पटेल, जिलाध्यक्ष आईटी मंच चौधरी सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच अजय पांडेय चीपू को बनाया गया है।

इन्हें-इन्हें सौंपी गई विधानसभा की जिम्मेवारी

विधानसभा अध्यक्ष घोरावल राम सूरत पटेल, विधानसभा अध्यक्ष रार्बट्सगंज आनंद पटेल, विधानसभा अध्यक्ष ओबरा प्रभु नाथ खरवार, विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी की जिम्मेवारी निरंजन जायसवाल को सौंपी गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story