×

Sonbhadra: 317939 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी खुराक, 1092 बूथों पर चलेगा प्रतिरक्षण अभियान

Sonbhadra: पल्स पोलियो अभियान में 5 वर्ष तक के 3,17,939 बच्चों को पल्स पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 10 दिसंबर को 1092 बूथों पर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण महाभियान चलाया जाएगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 6 Dec 2023 4:38 PM IST
sonbhadra news
X

सोनभद्र में पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक करते डीएम चंद्र विजय सिंह (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: पल्स पोलियो अभियान में 5 वर्ष तक के 3,17,939 बच्चों को पल्स पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 10 दिसंबर (रविवार) को जहां 1092 बूथों पर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण महाभियान चलाया जाएगा। वहीं 11 से 15 दिसंबर तक 698 टीमें घर-घर जाकर नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का काम करेंगी। अभियान में कोई कमी न रहने पाए और सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जा सके इसकी निगरानी के लिए 36 ट्राजिट टीमें और 07 मोबाईल टीमें गठित की गई हैं जो क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, पल्स पोलियो अभियान की निगरानी करेंगी।

अभियान को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान अभियान को लेकर की गई तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाना है जिसकी संख्या 317939 है। बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 10 दिसम्बर को 1092 बूथों पर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी । इस दिन पोलियो ड्राप पीने से जो बच्चे छूट जाएंगे उनके लिए 11 से 15 दिसंबर तक 698 टीमें घर-घर जाकर पोलियोरोधी खुराक पिलाने का काम करेंगी। अभियान को सफल बनाने के लिए 36 ट्राजिट टीमें और सात मोबाईल टीमें बनाई गई है जो भ्रमणशील रहते हुए पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की निगरानी करेंगे।

अभियान के दिन खुले रखने होंगे सभी प्राथमिक विद्यालय : डीएम

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के दिन सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेगें और अध्यापक उपस्थित होकर बुलावा टोली के माध्यम से बच्चों को बूथ पर लाने का प्रयास करेगें। बूथ दिवस के अवसर पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एंव सुपरवाइजर भी बूथ पर उपस्थित रहकर बच्चों को पोलियो बूथ पर लाने में सहयोग करेंगी।

डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान सभी विभाग आपस में समन्वय बनाए रखेंगे। सभी को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कोई भी बच्चा पोलियोरोधी खुराक पीने से वंचित ना रहने पाए। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार, डा. गिरधारी लाल, डॉ. आरजी यादव, डॉ. जीएस यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story