×

Sonbhadra News: सोनभद्र से अद एस की बडी सियासी बाजी, कहाः सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते लोकतंत्र के चारो पाए

Sonbhadra News: यूपी की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने में कामयाब रहीं अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को सोनभद्र से बड़ा सियासी दांव खेेला। अमर सेनानी तिलक मांझी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के जरिए जहां विधायिका, कार्यपालिका के साथ, न्यायपालिका-मीडिया में दबे-कुचले वर्ग का कथित पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने का मुद्दा उछाला।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Jan 2025 8:11 PM IST (Updated on: 13 Jan 2025 8:47 PM IST)
Sonbhadra News Today Anupriya Patel Succeeded in Making Apna Dal Third Largest Party
X

Sonbhadra News Today Anupriya Patel Succeeded in Making Apna Dal Third Largest Party( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: महज 10 साल की राजनीति में कुर्मियों का छत्रप बनने के साथ ही, अद एस को यूपी की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने में कामयाब रहीं अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को सोनभद्र से बड़ा सियासी दांव खेेला। अमर सेनानी तिलक मांझी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के जरिए जहां विधायिका, कार्यपालिका के साथ, न्यायपालिका-मीडिया में दबे-कुचले वर्ग का कथित पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने का मुद्दा उछाला। वहीं, परोक्ष रूप से एक वर्ग का प्रभुत्व होने की भी बात कही। उन्होंने पिछड़ा वर्ग की गणना अब तक न होने की बात कहते हुए, खुलकर जातीय जनगणना की वकालत की। लोकसभा 2024 चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद से ही, भाजपा से इतर कई मुद्दों पर मुखर अनुप्रिया, अद एस और भाजपा के संबंधों में दरार तो नहीं पड़ रही, इस सवाल को भी बड़ी साफगोई से टाल गईं।

मंच से संबोधन के समय जहां उन्होंने लोकतंत्र. के चारों स्तंभों में दबे-कुचले वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने का मसला देर तक उछाला। वहीं, राज्य-केंद्र दोनों जगह खुद की सरकार होने के बावजूद न्यायपालिका में पर्याप्त प्रतिनिधित्व क्यों नहीं हो पा रहा? इस सवाल को वह सलीके से टाल गईं। मीडिया के सवाल को भी मीडिया पर टाल दिया। सरकार में होने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार लगातार सामाजिक सहभागिता के प्रयास में लगी हुई है। पिछले कार्यकाल में एक बिल भी लाया गया था। पिछड़ा वर्ग की गणना न होने पर सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी लगातार अलग से पिछ़डा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने की मांग कर रही है। पिछड़े वर्ग की गणना की आड़ में जातीय जनगणना की मांग को सही ठहराने का प्रयास तो नहीं, इस सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से जातीय जनगणना की पक्षधर रही है और हर मंच परे इसे स्पष्ट रूप से कहा भी है।

पकौड़़ीलाल को लेकर कहा: लोस चुनाव के समय ही स्पष्ट था उनका रूख

पूर्व सांसद पकौड़ीलाल कोल द्वारा समता मूलक समाज पार्टी के नाम से अलग पार्टी बनाए जाने की घोषणा पर कहा कि लोकतंत्र में पार्टी बनाए जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र है। कहा कि अद एस ने उनके प्रति पूरी संवेदना रखी। उनके पुत्र राहुल कोल के निधन पर, राहुल की पत्नी को सांसदी का टिकट दिया लेकिन लोकसभा चुनाव के समय और उसके बाद, पूर्व सांसद पकौड़ीलाल का जो रूख था उसे सभी ने देखा।

आशीष पर लग रहे आरोपों पर कहा, प्रतिष्ठा पर वार नहीं होगा बर्दाश्त

आशीष पटेल पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि पार्टी के मंत्री इस पर लखऊ से बयान दे चुके हैं, पार्टी अध्यक्ष होने के नाते वह भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी हैं। कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता, किसी भी जनप्रतिनिधि पर अनावश्यक आरोप या प्रतिष्ठा पर वार कोशिश की गई तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

अखिलेश के बयान पर नहीं की टिप्पणी, महाकुंभ पर साधी चुप्पी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से महाकुंभ पर दिए गए बयान पर जहां उन्होंने किसी तरह की टिप्पणी से इंकार किया। वहीं, वह महाकुंभ जाएंगी, कि नहीं इस सवाल को वह दूसरे सवालों का जवाब देते हुए, टाल गईं।

भाजपा गठबंधन-अद एस के बीच तो नहीं पड़ रही दरार!

लोस चुनाव के बाद से ही कई मुद्दों पर भाजपा से अलग दिख रही स्थिति को देखते हुए, कहीं भाजपा गठबंधन-अद एस के बीच दरार की स्थिति तो नहीं बन रही, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो कहना था वह कह चुकी हैं। अब इस बात का मीडिया चाहे जिस तरह का मायने निकाले।

टोला प्लाजा मसले पर निभाया दायित्व, सकरार ले एक्शन: अनुप्रिया

मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र स्थित फत्तेपुर टोल प्लाजा पर कई बार कैश, फास्टैग दोनों या फिर दोनों टोल टैक्सों पर फास्टैग के जरिए दोहरा टैक्स लिए जाने की बनती स्थिति पर कहा कि मेरा जो दायित्व था उसे मैने किया। अब इस पर सरकार एक्शन ले। यह कहे जाने पर कि चौथे टोल प्लाजा का मुद्दा उठाया गया था। दोहरे टोल टैक्स पर किस तरह का एक्शन लिया जा रहा है, इस सवाल पर कहा कि उनकेे क्षेत्र की, जनता की जो भी समस्या आती है उसे वह शासन स्तर पर उठाती हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story