×

Sonbhadra News: वृंदावन के कलाकारों ने दिखाई आकर्षक झांकी, राधा-कृष्ण के रासरंग ने मोहा मन, नौ दिवसीय रासलीला का भव्य शुभारंभ

Sonbhadra News: इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के मंचन के साथ ही, बरसाने की लट्ठमार होली का भी आयोजन देखने को मिलेगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 Feb 2025 7:04 PM IST
Sonbhadra Raas Lila News
X

Sonbhadra Raas Lila News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में शिवरात्रि की रात वृंदावन से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की। इस दौरान जहां राधा-कृष्ण का मयूर नृत्य तन-मन दोनों को भक्ति रस से भिगाने वाला रहा। वहीं, श्रीकृष्ण जन्म की लीला मंचन के साथ नौ दिवसीय रासलीला की भव्य शुरूआत की गई। अवगत कराया गया कि इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के मंचन के साथ ही, बरसाने की लट्ठमार होली का भी आयोजन देखने को मिलेगा।

एक तरफ शिव-शक्ति के विवाह पर्व शिवरात्रि की मस्ती में डूबे लोग, दूसरी तरफ से भगवान राधा-कृष्ण की अद्भुत झांकी और रास रंग भरा नृत्य, श्रद्धालुओं को आह्लादित करने वाला रहा। आयोजन समिति की तरफ से रात आठ बजे राधा-कृष्ण की आरती के साथ नौ दिवसीय रासलीला की शुरूआत की गई। पहले दिन श्रीकृष्ण जन्म का सजीव मंचन मौजूद लोगों को श्रीकृष्ण की बाललीला के रस में डूबाने वाला रहा। वहीं, राधा‘-कृष्ण की रासरंग भरी प्रस्तुत मंत्रमुग्ध कर देने वाली रही। मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्म, योगमाया के प्रभाव से पहरेदारों के सोने, वासुदेव द्वारा यमुना पार कर श्रीकृष्ण को ब्रज में नंद के घर पहुंचाने, ब्रज में जन्म को लेकर खुशियां बनाने का ऐसा सजीव चित्रण किया गया कि एकबारगी लोगों को लगा कि जैसे मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति नहीं, बल्कि लीला का सचिव चित्रण चल रहा हो। इस दौरान व्रजगीत, सोहर की भी देर तक गूंज बनी रही। नंद घर गोपाल आयो, जय कन्हैया लाल की.. के घोष से भी आयोजन परिसर देर तक गूंजता रहा।

- इनकी-इनकी रही प्रमुख मौजूदगी

रासलीला मंचन के दौरान आयोजन समिति संरक्षक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता, पवन जैन, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, संयोजक रामप्रसाद यादव, अध्यक्ष सचिन गुप्ता, महामंत्री धीरज जालान, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, बृजेश शुक्ल, विधु शेखर, धर्मेश कुमार, संजू केशरी, मनोज सिंह, हर्षवर्धन, अनिल पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story